Ghazipur News : 492 संदिग्ध मरीजों के जांच के लिए भेजे गए सैंपल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों को चिंहित कर सैंपल की जांच कराने में जुटी है। गाजीपुर को संक्रमणमुक्त रखने के लिए लगातार संदिग्ध मरीजों की जांच कराई जा रहीं है। जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी पर वायरल फीवर, सर्दी से ग्रसित मरीजों सैंपल की जांच मेडिकल टीम की ओर से की जाती है।
सोमवार को 492 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया है। जनपद में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी संक्रमण से बचाव को लिए लोगों से एहतियात बरतने की अपील कर रहें है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 492 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरते। घरों से निकलने से पूर्व मास्क पहने व बाजारों में उचित दूरी का ख्याल रखें। वायरल फीवर सहित सर्दी, जुखाम होने पर चिकित्सकों से संपर्क कर दवा ले। तीन दिन के भीतर बुखार से निजात नहीं मिलने पर कोरोना की जांच जरुर कराएं।