बनारस में 10 किमी सिक्स लेन और 3 किमी फोरलेन सड़क के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. लहरतारा से मोहनसराय तक सिक्स लेन और कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए शासन ने 100 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग ने निविदा भी निकाल दी है। शासन ने टेंडर करने के साथ काम जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया है। सड़क के किनारे पड़ने वाले पेड़ों, बिजली के खंभों को हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी संबंधित विभाग से आने वाले खर्च पर चर्चा व उन्हें हटाने के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है कि इन्हें कितना समय लगेगा। दोनों सड़कों के चौड़ीकरण से आवागमन सुगम हो जाएगा।
शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का लोड होने, जाम लगने, लोगों का घंटों समय बर्बाद होने का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से सभी सड़कों का चौड़ीकरण का प्रस्ताव मांगा था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने पिछले माह कैंट से मोहनसराय तक और लहरतारा से रिंग रोड तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
10 किमी सिक्स लेन और तीन किमी फोरलेन
कैंट से मोहनसराय की दूरी 13 किलोमीटर है। इसमें 10 किलोमीटर लहरतारा बौलिया से मोहनसराय तक सड़क सिक्स लेन तथा बौलिया से कैंट रेलवे स्टेशन तक फोरलेन सड़क बनेगी।
काशी से जुड़ेगी औद्योगिक नगरी
अध्यात्म की नगरी काशी से औद्योगिक नगर भदोही तक सफर अब आसान होगा। बनारस से भदोही पहुंचने में बमुश्किल एक घंटे लगेंगे। राहगीरों को जाम से मुक्ति मिल जाएगी। भदोही पहले बनारस का हिस्सा था, यहां के लोग आज भी रोज मार्केटिंग करने बनारस आते हैं। इस सड़क के दोनों तरफ आबादी होने व छोटे-छोटे बाजार हैं, ऐसे में वाहनों की रफ्तार धीमी रहती है। लोहता समेत कई बाजारों में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस मार्ग पर दो दशक में कई कालोनियां, दुकान और अपार्टमेंट बन गए।
कैंट से मोहनसराय तक
लागत-412.53 करोड़
लंबाई-13 किमी
लहरतारा-रिंग रोड तक
लागत-272 करोड़
लंबाई-8.6 किमी.
निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही शुरू करा दिया जाएगा काम
कैंट से मोहनसराय और कलेक्ट्री फार्म से रिंग रोड तक दोनों सड़कों के चौड़ीकरण के लिए शासन ने एक करोड़ रुपये आवंटित कर दिए हैं। निविदा निकाली गई है। प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।-एसके अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता-पीडब्ल्यूडी