Today Breaking News

आरओ प्लांट खराब, टोटियां भी गायब; पेयजल के लिए भटक रहे लोग - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के लोगों को पेयजल मुहैया कराने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से प्रमुख स्थानों पर आरओ प्लांट लगाए गए हैं लेकिन देखरेख के अभाव में कुछ प्लांट खराब हैं। सिंचाई विभाग चौराहे के पास लगा आरओ प्लांट पखवारे भर से खराब है। उसमें लगी टोटियां भी गायब हो गई हैं जबकि मिश्रबाजार में लगे प्लांट की पाइप जाम होने से प्रेशर के साथ पानी नहीं आ रहा है। इसके चलते लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।

नगर पालिका परिषद की ओर से करीब चार वर्ष पहले लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर 12 आरओ प्लांट स्थापित कराए गए थे। कुछ दिनों तक तो आरओ प्लांट ने ठीक से काम किया। इसके बाद देखरेख के अभाव में कुछ प्लांट खराब होकर बंद हो गए। कई बार शिकायत के बाद भी किसी तरह दुरुस्त तो किया गया। 

सिंचाई विभाग चौराहे के पास लगा प्लांट लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। प्लांट में लगी टोटियां भी उसमें मौजूद नहीं हैं। मिश्रबाजार स्थित शिवमंदिर के पास लगा आरओ का पाइप लाइन जाम होने से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है। ऐसे में दुकानदारों एवं आसपास रहने वाले लोग पेयजल के लिए भटक रहे हैं। चिंता की बात तो यह है कि पालिका परिषद आरओ प्लांट की मरम्मत कराकर संचालित कराने का दावा तो करता है, लेकिन स्थिति इससे इतर है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि कई बार तो प्लांट को दुरुस्त कराने को लेकर शिकायत की गई, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।


सिंचाई विभाग चौराहे पर खराब पड़े आरओ प्लांट को दुरुस्त कराया जा रहा है। मिश्रबाजार स्थित भी प्लांट की जांच कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है।- लालचंद्र सरोज, ईओ नगर पालिका परिषद गाजीपुर


'