मात्र 2 रुपये ज्यादा में दोगुना से अधिक डेटा, Jio का खास रिचार्ज प्लान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. जियो के पास रिचार्ज प्लान्स की लंबी रेंज है। Jio के प्लान 98 रुपये से शुरू होते हैं और सबसे महंगा प्लान 3,499 रुपये का है। जियो के कुछ प्लान बेहद किफायती हैं। हमने जियो के 2 रिचार्ज प्लान की तुलना की है, दोनों प्लान 250 रुपये से कम के हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप सिर्फ 2 रुपये ज्यादा महंगा वाला प्लान खरीदकर दोगुना से अधिक डेटा पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन से हैं जियो के ये प्लान और इनमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं।
जियो का 247 रुपये वाला प्लान, 25GB डेटा
रिलायंस जियो के पास 247 रुपये वाला प्लान है। यह जियो के फ्रीडम प्लान्स का हिस्सा है। जियो के इस प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में टोटल 25GB डेटा मिलता है। प्लान में हर दिन मिलने वाले डेटा की कोई लिमिट नहीं है। यानी, आप 25GB में से कितना भी डेटा किसी भी दिन खर्च कर सकते हैं। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो का 249 रुपये वाला प्लान, 56GB डेटा
रिलायंस जियो के पास 249 रुपये वाला एक प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में हर दिन आपको 2GB डेटा दिया जाता है। यानी, इस प्लान में टोटल 56GB डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। साथ ही, जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 20 पर्सेंट JioMart महा कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है।
249 रुपये वाले प्लान में 20% JioMart Maha Cashback ऑफर
जियो के 247 रुपये वाले प्लान में टोटल 25GB डेटा मिलता है। वहीं, इससे 2 रुपये महंगे 249 रुपये वाले प्लान में 56GB डेटा दिया जाता है। यानी, 2 रुपये ज्यादा के खर्च पर दोगुना से ज्यादा डेटा मिलता है। हालांकि, 247 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले 25GB डेटा में से आप हर दिन कितना भी डेटा खर्च कर सकते हैं। वहीं, 249 रुपये वाले प्लान में 20 पर्सेंट JioMart Maha Cashback ऑफर मिलता है।