मुफ्त अनाज के साथ राशन कार्डधारकों को नमक-दाल और खाद्य तेल भी, सरकार ने जारी किया आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. राज्य सरकार अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को दिसंबर से मार्च तक निश्शुल्क खाद्यान्न के साथ आयोडाइज्ड नमक, दाल/साबुत चना, और खाद्य तेल भी मुफ्त में मुहैया कराएगी। कैबिनेट की ओर से यह फैसला किये जाने के बाद खाद्य एवं रसद विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है।
शासनादेश के मुताबिक अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति कार्ड एक किलोग्राम नमक, एक किलोग्राम दाल/साबुत चना और एक लीटर सरसों तेल/रिफाइंड तेल दिया जाएगा। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति कार्ड एक किलोग्राम नमक, एक किलोग्राम दाल/साबुत चना और एक लीटर सरसों तेल/रिफाइंड तेल दिया जाएगा। यह सामग्री एक किलोग्राम/एक लीटर के पैकेट में उपलब्ध करायी जाएगी। निश्शुल्क वितरण के लिए उचित दर विक्रेता के यहां जिलाधिकारी नोडल अधिकारी तैनात करेंगे।
अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को नमक, दाल/साबुत चना और सरसों तेल/रिफाइंड तेल की आपूर्ति ब्लाक गोदामों पर नेफेड की ओर से की जाएगी। इसके लिए नेफेड राज्य सरकार के लिए सर्विस एजेंसी के रूप में कार्य करेगी। ब्लाक स्तर से उचित दर दुकानों तक सामग्री का परिवहन उचित दर विक्रेता मौजूदा व्यवस्था के अनुरूप करेंगे। नेफेड की ओर से आपूर्ति की जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता तथा एफएसएसएआइ द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर की जाएगी।