Today Breaking News

खाने-पीने समेत लग्जरी सुविधाओं वाला होगा रैपिड रेल का प्रीमियम क्लास कोच, पढ़ें-खासियत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मेरठ. देश की पहली रीजनल ट्रांजिट रेल यानी रैपिड रेल कई परिवहन सेवाओं का अनुभव कराएगी, इसलिए इसमें सुविधाएं भी वैसी ही होंगी। हवाई जहाज, मेट्रो व भारतीय रेल की सुविधाओं से युक्त इस रेल में फिलहाल छह कोच होंगे। इसमें एक बिजनेस कोच होगा, जिसे प्रीमियम क्लास नाम दिया गया है। बाकी सामान्य कोच को स्टैंडर्ड क्लास नाम दिया गया है। प्रीमियम क्लास कोच में खाने-पीने की भी सुविधा मिलेगी तो वहीं अन्य कई सुविधाएं रहेंगी जो हवाई जहाज की तरह बिजनेस क्लास का अनुभव कराएगा।

प्रीमियम कोच में रहेगी वेंडिंग मशीन

प्रीमियम क्लास कोच में वेंडिंग मशीन रखी जाएगी। इससे इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को डिब्बा बंद खाने की सामग्री, चाय-काफी, सैंडविच आदि मिल सकेगा। यह सुविधा सामान्य कोच में नहीं होगी।

कोच में दोनों आर होंगी गद्दे वाली सीट

लोग रैपिड रेल को मैट्रो की तरह मानकर चल रहे हैं, लेकिन रैपिड रेल के सभी कोच में दोनों ओर बराबर सीट होंगी। सभी सीट गद्दे वाली आरामदायक होंगी। हालांकि इस सीट में प्रीमियम व स्टैंडर्ड क्लास के हिसाब से थोड़ा अंतर होगा। कोच में दोनों ओर ऊपर की तरफ सामान रखने की भी जगह होगी।

रेलवे के एसी कोच की तरह खुलेंगे स्लाइड दरवाजे

जिस तरह से भारतीय रेलवे की कुछ ट्रेनों में एसी वाले कोच में गैलरी में आने-जाने को स्लाइड दरवाजे होते हैं। उसी तरह से इसके प्रीमियम क्लास कोच में भी स्लाइड दरवाजे होंगे।

प्रीमियम व स्टैंडर्ड कोच में कुछ इस तरह से होगा फर्क

प्रीमियम क्लास :

- गद्दे वाली सीट तो होगी ही इसमें हेड रेस्ट, फुट व आर्म रेस्ट भी लगा होगा।

- प्रत्येक सीट के सामने विंडो होगी और बेहतर अनुभव कराने के लिए पर्दे लगे होंगे।

- इंफोटेनमेंट डिस्प्ले कई स्थानों पर होगा।

- वेंडिंग मशीन होगी।

- प्रत्येक सीट के पास मोबाइल व लैपटाप चार्जिंग प्लग होगा।

- गैलरी में आने-जाने के लिए स्लाइड वाला दरवाजा होगा।

स्टैंडर्ड क्लास :

- गद्दे वाली सीट होगी।

- दोनों तरफ दो बड़ी विंडो होगी।

- इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सीमित स्थानों पर होगा।

- विभिन्न स्थानों पर मोबाइल व लैपटाप चार्जिंग प्लग होगा।

'