Today Breaking News

ट्रेन टिकट बुक कराने से पहले जान लें, अगले 7 दिन कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा PRS, होगी परेशानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगले सात दिनों तक आपको रेल टिकट बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे कोविड के चलते प्रभावित यात्री सेवाओं को सामान्य करने के लिए एक सप्ताह तक रात को छह घंटे के लिए यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) बंद रखेगा। रेल मंत्रालय ने रविवार को बयान जारी कर कहा, सुधार प्रक्रिया 14-15 नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी और 20-21 नवंबर की मध्यरात्रि को समाप्त होगी।

इस दौरान रात को 11:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक पीआरएस सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग, रद्दीकरण आदि) उपलब्ध नहीं होंगी। पीआरएस सेवाओं को छोड़कर 139 समेत पूछताछ समेत अन्य सभी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रहेंगी। बता दें कि शुक्रवार को ही रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए 'विशेष' टैग हटाने व महामारी से पहले के किराये पर तत्काल प्रभाव से लौटने का आदेश जारी किया था।

लॉकडाउन के दौरान नए नंबर के साथ शुरू की गई थीं स्पेशल ट्रेनें

बता दें कि पिछले साल देश में सामने आए कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। लाकडाउन के शुरुआत में यात्री ट्रेनों के संचालन पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। लेकिन देश के अलग-अलग हिस्से में फंसे प्रवासियों को वापस उनके घर भेजने के लिए सरकार ने व्यापक स्वास्थ्य हित को देखते हुए नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब हालातों में सुधार देखने के बाद रेलवे ने फैसला लिया है कि सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेन अपने पुराने नंबर से चलाई जाएंगी।

रेलवे के अनुसार, जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट रिजर्व करा लिया है उनसे न ही किराये का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी। सभी मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संयोजन और ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

'