Railway Bharti 2021 : 10वीं, 12वीं पास के लिए रेलवे में 16000 से अधिक नौकरियां, जाने कैसे होगा चयन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रेलवे भर्ती सेल ने अपने विभिन्न जोन में अपरेंटिस के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. विभिन्न जोन में अपरेंटिस के कुल 16000 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं. यहां जानिए रेलवे ने किन-किन जोन में अपरेंटिस के पदों पर कितनी नौकरियां निकाली हैं और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है.
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त 10वीं और 12वीं होना अनिवार्य है.साथ ही अभ्यर्थी के पास संबंधित स्ट्रीम में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.
दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों के लिए 4 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए www.scr.indianrailways.gov.in के जरिए 3 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 4103 पदों पर भर्तियां की जाएगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे भर्ती सेल की ओर से पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2021 से जारी है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrcer.com के जरिए इन पदों के लिए 3 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 3366 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने पश्चिम मध्य रेलवे में अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए 11 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. अभ्यर्थी 10 नवंबर 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. कुल 2226 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने भी अप्रेंटिस के 2206 रिक्त पदों पर नौकरियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in के जरिए 5 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2021 से जारी है. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए 2 नवंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org के जरिए 1 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकेंगे. कुल 1664 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. जारी अधिसूचना के अनुसार यह भर्तियां प्रयागराज डिवीजन, झांसी डिवीजन, आगरा डिवीजन और झांसी वर्कशाप के लिए निकाली गई हैं. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें.