Today Breaking News

उड़ान भरेगा पूर्वांचल : यमुना एक्सप्रेस-वे से बेहतर होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, सरकार ने बताईं खूबियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को गाजीपुर से लखनऊ तक बने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 340 किमी लम्बे इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से लखनऊ की दूरी महज छह से सात घंटे से घटकर साढ़े तीन घंटे हो जाएगी। उद्घाटन समारोह में वायुसेना का 45 मिनट का एयर शो भी होगा, जिसमें आधुनिकतम लड़ाकू विमान एक्सप्रेसवे पर बनी एयरस्ट्रिप पर से उड़ान भरेंगे।

उद्घाटन से एक दिन पहले यूपी की योगी सरकार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बेहतर होगा। हजारों लोग रोजाना नोएडा से आगरा तक यात्रा के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करते हैं।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे शुरू होने पर योगी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती के खाते में एक-एक एक्सप्रेस-वे होगा। मायावती के शासन में नोएडा से आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे और अखिलेश के शासन में आगरा से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे बना था। 

यूपीडा के सीईओ अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि 340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी यूपी के लिए वरदान से कम नहीं होगा। यह एक्सप्रेस-वे केवल राजधानी लखनऊ ही नहीं दिल्ली के अलावा दूरदराज के इलाकों को भी करीब लाएगा। यहां बनने वाली पुलिस चौकियों के साथ हेलिपैड भी बनाया जाएगा।

अवस्थी ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की राजधानी लखनऊ को अतिरिक्त कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। यह किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा। जो अपनी उपज को सीधे राज्य की राजधानी में ला सकेंगे। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की कई खूबियों के बारे में बताया, जो यमुना एक्सप्रेस-वे से अलग करता है। यमुना एक्सप्रेस-वे बसपा प्रमुख मायावती के शासन में 2012 में चालू हुआ था। उन्होंने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक मीटर चौड़ा है। 

8 पेट्रोल पंप,  4 सीएनजी स्टेशन 

यहां पर आठ पेट्रोल पम्प स्थापित किए जा रहे हैं और चार स्थानों पर सीएनजी स्टेशन बनाए जाने हैं। इसी के साथ मोबाइल चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक सबस्टेशन बनाने की योजना पर भी विचार चल रहा है। एक्सप्रेस वे के आरओडब्लू के तहत 4.50 लाख वृक्षारोपण किया जा रहा है। 

कई सुविधाओं से लैस है पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 

उन्होंने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे के मुकाबले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की चौड़ाई एक मीटर ज्यादा है। इसके दोनों तरफ हरियाली होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे डिफेंस कॉरिडोर से जुड़ा है। इससे गाजीपुर के किसान-दूधिए अपनी सब्जियां लखनऊ से लेकर दिल्ली तक भेज सकेंगे। 

ट्रैफिक सुरक्षा के लिए एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का काम शुरू हो रहा है और यहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग, कैटल कैचर वाहन और एम्बुलेंस वाहनों को लगाया गया है। हर 500 मीटर पर भूगर्भ संचयन के लिए रेन वॉटर हार्वेस्टिंग पिट का प्राविधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योगी सरकार की अन्य दो परियोजनाएं बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेस-वे पूरी होने पर यूपी में 1788 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क होगा, जो देश में सबसे ज्यादा है।

34 मीटर चौड़ी एयरस्ट्रिप

अवस्थी ने कहा कि एयरफोर्स के आकस्मिक इस्तेमाल के लिए सुलतानपुर में 34 मीटर चौड़ी और 3.20 किमी लम्बी एयरस्ट्रिप बनाई गई है। इसमें एयरफोर्स का विशेष योगदान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग की। एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घण्टे की रफ्तार के हिसाब से डिजाइन किया गया है, लेकिन कानूनी रूप से इस पर वाहनों की गति 100 किमी प्रति घण्टा होगी। इस पर दो टोल प्लाजा होंगे हालांकि अभी तक टोल टैक्स तय नहीं किया गया है। इसमें 402 किमी की सर्विस लेन होंगी। 

रिंग रोड के जरिये आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा

अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि बिनना किसी केंद्रीय सहायता पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे कुल लागत 22,000 करोड़ रुपये राज्य सरकार ने वहन किया है। इसके लिए हमने बैंकों से कर्ज लिया है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बाहरी रिंग रोड के माध्यम से आगरा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसकी योजना बनाई जा रही है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे के पास चंदसराय गांव से निकलता है। यह नौ जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है। यह गाजीपुर जिले के हलदरिया गांव में समाप्त होता है। छह लेन का एक्सप्रेस वे आठ लेन तक विस्तार हो सकता है। एक बार इसे जनता के लिए खोल देने के बाद लखनऊ से गाजीपुर तक की यात्रा का समय छह घंटे से घटाकर 3.5 घंटे हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को विकास का हाईवे करार दिया है।

'