पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कब से लगेगा टोल, 16 नवंबर से करिए मुफ्त यात्रा, गति सीमा 100किमी/घंटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे 16 नवंबर को आमजन के लिए शुरू हो जाएगा। सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। 14 दिन यानी 30 नवंबर तक एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स नहीं लगेगा। एक दिसंबर से उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की निर्धारित लगभग ढाई से तीन रुपये प्रति किलोमीटर की दर से टोल टैक्स देना होगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सर्विस लेन निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर एनएच 731 पर स्थित ग्राम चांदसराय से शुरू होकर उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व हैदरिया के पास समाप्त हो रहा है। हालांकि, इसे अब सीधे बलिया तक फोरलेन से जोड़कर बिहार से जोड़ा जा रहा है।
340 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, आंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर को सीधे सिक्सलेन से जोड़ रहा है।
यूपीडा के अधिशासी अभियंता एमके अनिल ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्ण रूप से आमजन के लिए तैयार है। शुरुआत में यात्रियों को कोई टोल टैक्स नहीं देना होगा। सभी लोग नियमों का पालन करते हुए इंटरचेंज से ही आना-जाना सुनिश्चित करें और सीमित गति से सुरक्षित यात्रा करें।