ये बैंक फिर घटाने जा रहा बचत खाते पर ब्याज, 1 दिसंबर से ये होगी नई दर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने वाला है। बैंक ने 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते की ब्याज दर में और कटौती करने का फैसला किया है। यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है। इससे पहले PNB ने 1 सितंबर 2021 को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी। पंजाब नेशनल बैंक में मौजूदा और नए, सभी सेविंग्स फंड अकाउंट्स के लिए ब्याज दर अभी 2.90 फीसदी सालाना है।
बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80% सालाना होगी। वहीं 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.85% सालाना होगी। ये ब्याज दरें डॉमेस्टिक और एनआरआई दोनों तरह के सेविंग अकाउंट के लिए लागू होंगी।
सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है PNB
PNB देश में सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (OBC) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (UBI) भी पंजाब नेशनल बैंक का हिस्सा हैं। इन दो बैंकों का 1 अप्रैल 2020 से PNB में विलय हो चुका है। लिहाजा अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं, PNB की शाखा के तौर पर काम कर रही हैं।