Today Breaking News

पीएससी के हेड कांस्टेबल की डेंगू से मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह ब्लाक के कलौरा गांव निवासी पीएससी में हेड कांस्टेबल 50 वर्षीय रामअवध राम पुत्र सुदेश्वर राम की डेंगू बुखार से वाराणसी स्थित चिकित्सालय में रविवार की देर शाम मौत हो गयी।

रामअवध राम पीएससी 20 बटालियन आजमगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी ड्यूटी वाराणसी में लगी थी। दो दिन पूर्व तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए वाराणसी स्थित चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सोमवार को उनका शव पैतृक गांव कलौरा लाया गया। 

जहां परिजनों सहित पत्नी मन्ती देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। परिजनों के बिलखने से गांव का माहौल गमगीन हो गया। इनके तीन पुत्र अजय, आलोक, अखिलेश व एक पुत्री वंदना हैं। शव आने पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घर पर जुटी रही। मृदुभासी एवं मिलनसार स्वभाव के रामअवध की मौत से गांव में मताम छाया रहा।

 
 '