Today Breaking News

गांवों में बिजली विभाग का छापा, कई कनेक्शन काटे - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां टीम में शामिल अधिकारियों ने कई गांवों में पहुंचकर मीटर, विद्युत कनेक्शन आदि की जांच की। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 

विभागीय अधिकारियों ने क्षेत्र के कुचौरा, सलारपुर नौदर, दीनापुर, आरीपहाडपुर, पुरैना, बड़सरा, करकटपुर, कोटिया, सीतापटटी आदि गांवों में जांच की गयी। इससे गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही। 

विद्युत अवर अभियंता रमेश कुमार ने कहा कि ओटीएस के तहत विद्युत बिल में छूट का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को प्रेरित भी किया गया। इस दौरान अवर अभियंता रमेश कुमार, समीम अहमद, एसएसओ सलाऊदीन, लाईनमैन आशुतोष कुमार दुबे, रामदुलार यादव, रामलाल यादव, रामप्रताप, फड़ेन्द्र यादव, संतोष कुमार, मीटर रीडर असवनी कुमार आदि मौजूद रहे।


'