Today Breaking News

इस स्कीम में हर दिन बचत करें 95 रुपये, मैच्योरिटी पर 14 लाख के साथ पाएं और भी कई लाभ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाकघर एक साथ कई गारंटीड रिटर्न देने वाली योजनाएं चलाता है. ऐसी ही एक योजना है डाकघर ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना. डाकघर ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना एक एनडॉमेंट प्लान है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पैसे वापस करने के साथ-साथ बीमा कवर भी प्रदान करती है. इस योजना के तहत दो तरह की योजनाएं हैं- डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा.

ग्रामीण डाक जीवन बीमा की शुरुआत 1995 में की गई थी. यह योजना पूरी तरह से देश के ग्रामीण इलाकों के लिए बनाई गई है. इस योजना का मकसद देश के ग्रामीण इलाकों में लोगों को बीमा कवर का लाभ देना है. समाज के कमजोर वर्ग और महिलाओं को बीमा की सुविधा दी जा सके, इन बातों को खयाल में रखते हुए यह योजना शुरू की गई है. इस योजना के चलते ग्रामीण इलाकों में इंश्योरेंस स्कीम के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी, यह मानते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है.

क्या है यह योजना

अब बात करते हैं ग्राम सुमंगल योजना की. पोस्ट ऑफिस ग्राम सुमंगल योजना एक मनी बैक पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमा लेने वाले व्यक्ति को स्कीम की अवधि के बीच में कुछ पैसे दिए जाते हैं. यह ऐसा रिटर्न है जो बीमाधारक को एक खास अवधि के अंतराल पर दिया जाता है. इससे बीमाधारक को अपने आवश्यक खर्च के लिए बीच-बीच में पैसे मिलते रहेंगे. अगर बीमाधारक की दुर्भाग्यवश पॉलिसी के दौरान मृत्यु हो जाए तो मनी बैक के पैसे को मैच्योरिटी के पैसे में नहीं जोड़ा जाएगा. यानी कि मैच्योरिटी के पैसे में मनी बैक का पैसा शामिल नहीं होगा. बीमाधारक की मृत्यु होने पर उसके नॉमिनी को बोनस के साथ सम एस्योर्ड का पूरा पैसा मिलेगा. यह पैसा बीमाधारक के नॉमिनी या कानूनी वारिस को दिया जाता है.

Post Office Gram Sumangal योजना की विशेषताएं

अगर पॉलिसी 15 साल की है तो सर्वाइवल बेनिफिट के तौर पर प्लान के 6 वर्ष, 9 वर्ष और 12 वर्ष पूरे होने पर मनी बैक का पैसा दिया जाता है. इन वर्षों के अंतराल पर बीमाधारक को सम एस्योर्ड की 20 फीसदी राशि दी जाएगी. 15 साल बाद जब प्लान मैच्योर हो जाएगा तो बीमाधारक को सम एस्योर्ड की बाकी बची 40 फीसदी राशि दे दी जाएगी. साथ में बोनस का पैसा भी मिलेगा. अगर पॉलिसी 20 साल की है तो 8 साल, 12 साल और 16 साल पूरे होने पर सम एस्योर्ड का 20 फीसदी हिस्सा दिया जाएगा. 20 साल पर जब प्लान मैच्योर हो जाएगा तो बीमाधारक को सम एस्योर्ड की राशि और साथ में बोनस का पैसा दिया जाएगा.

कितनी मिलेगी मैच्योरिटी

मान लें 25 साल के सुरेंद्र ने ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में खाता खुलवाया है. सुरेंद्र ने 20 साल के लिए 7 लाख रुपये की पॉलिसी खरीदी है. इस हिसाब से उन्हें प्रति महीने 2853 रुपये का प्रीमियम चुकाना होगा. यह राशि प्रति दिन के हिसाब से महज 95 रुपये की बनती है. इसी योजना में अगर तिमाही प्रीमियम देना हो तो 8449 रुपये, छमाही के लिए 16715 रुपये और सालाना के लिए 32735 रुपये चुकाने होंगे. जब यह प्लान 8 साल, 12 साल और 16 साल में प्रवेश कर जाएगा तो सुरेंद्र को इन तीनों अंतराल पर क्रमशः 1.4-1.4 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह राशि सम एस्योर्ड की 20 फीसदी होगी. 20 साल पूरे होने पर प्लान मैच्योर हो जाएगा और सुरेंद्र को सम एस्योर्ड का 2.8 लाख रुपये मिल जाएंगे.

इसके साथ ही प्रति हजार 48 रुपये की दर से सालाना बोनस जोड़ कर मिलेगा. 7 लाख के प्लान पर बोनस की कुल राशि 6.72 लाख रुपये मिलेगी. यह बोनस 20 साल के लिए होगा. इस तरह 20 साल का पूरा मैच्योरिटी देखें तो यह 13.72 लाख रुपये होंगे. इसमें 4.2 लाख रुपये मनी बैक के रूप में एडवांस में मिलेंगे और अंत में मैच्योरिटी के रूप में 9.52 लाख रुपये दिए जाएंगे.


'