Today Breaking News

पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का प्रयास करने वालों की वाराणसी में धरपकड़ जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का प्रयास करने वालोंं की धरपकड़ जारी है। इसी क्रम में बुधवार रोहनिया क्षेत्र स्थित अलग - अलग परीक्षा केंद्रों से दो अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए। दोनों अभ्यर्थी अपने बाल में विग लगाकर उसमें इलेक्ट्रानिक डिवाइस छुपा कर परीक्षा देने आए थे। इन आरोपितों की पहचान प्रतापगढ़ के पट्टी थानांतर्गत कोठियार गांव निवासी अमन सिंह पटेल व आजमगढ़ के देवगांव थाना क्षेत्र के मंदूपुर लहुआ गांव निवासी वशिष्ठ वर्मा के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों के कब्जे से विग, सिम कार्ड व सिम स्लाट ,बैट्री ,माइक्रो फोन समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए।

दारोगा पद की भर्ती परीक्षा के लिए ओबीसी श्रेणी के तहत अमन सिंह पटेल भागवत इंस्टीट्यूट केंद्र में परीक्षा देने आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज इनफार्मेशन टेक्नोलाजी संस्था के चीफ प्राक्टर अनिल ठाकुर के अनुसार परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों की जांच कराई जा रही थी। अमन की बारी आई तो मेटल डिटेक्टर उसके सिर पर घुमाने पर बीप की आवाज आई। 

इस पर संदेह हुआ और उसे अलग कर जांच की गई तो वह अपने बाल के ऊपर विग लगाया हुआ था। उसके नीचे इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगी हुई थी। उस डिवाइस में सिम, बैटरी, माइक्रोफोन लगे हुए थे। इसकी सूचना आनन फानन पुलिस को दी गई। पुलिस ने डिवाइस जब्त कर लिया। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था के चीफ प्राक्टर की तहरीर पर अमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

इसी तरह अखरी स्थित बीबीएम इंस्टीट्यूट केंद्र में प्रवेश द्वार पर जांच करने के दौरान ओबीसी श्रेणी के आरोपित वशिष्ठ वर्मा के सिर पर बीप की आवाज आने पर उसकी तलाशी ली गई तो सिर पर लगे विग के नीचे इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिली। इस पर परीक्षा कराने वाली संस्था के चीफ प्राक्टर राजेंद्र चौकसे ने मुकदमा दर्ज कराया। बता दें कि दारोगा, पीएसी प्लाटून कमांडर व अग्निशमन द्वितीय परीक्षा में अब तक जिले में धांधली के प्रयास में छह अभ्यर्थी व एक साल्वर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

'