11 रुपये सस्ता पेट्रोल, 5 रुपये सस्ता डीजल लेने के लिए बिहार से बलिया, गाजीपुर और चंदौली आ रहीं गाड़ियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/बलिया. यूपी के पेट्रोल और डीजल से बिहार की गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं। बिहार बोर्डर पर स्थित बलिया, चंदौली और गाजीपुर जिले के पेट्रोल पंपों पर सुबह से ही बिहार की गाड़ियों की भीड़ लग जाती है। इसका मूल कारण बिहार में पेट्रोल डीजल की कीमत यूपी से ज्यादा होना है। दोनों राज्यों में पेट्रोल की कीमत में करीब 11 रुपये तो डीजल की कीमत में करीब पौने पांच रुपये का अंतर है।
पेट्रो पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से आम लोगों पर पड़ रहे बोझ को कम करने के लिए केन्द्र सरकार ने उत्पाद शुल्क घटाया। कीमतों में कमी बिहार सरकार ने भी की है लेकिन वह उत्तर प्रदेश की तुलना में काफी कम है। दोनों राज्यों में बिक रहे पेट्रोल की कीमत में करीब 11.14 रुपये तथा डीजल के रेट में लगभग 4.75 पैसे का अंतर है।
बक्सर (बिहार) के ग्राहम भरौली गोलम्बर से चंद कदम की दूरी पर गाजीपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प पर जुटने लगे है। लगभग डेढ़ किमी दूर बिहार के बक्सर शहर के सैकड़ों लोग वाहनों व गैलनों में तेल लेकर जाने लगे। इसके चलते उक्त पेट्रोल पम्प पिछले कुछ दिनों से ‘ड्राई’ होने लगा है। बताया जाता है कि इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया है।
बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंपों पर भीड़
बलिया, गाजीपुर और चंदौली जिले के सीमावर्ती इलाकों के पेट्रोल पंपों पर पड़ोसी राज्य बिहार के ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है। बलिया में औसतन एक घंटे में छोटी-बड़ी दो सौ गाड़ियां इन पम्पों पर तेल भरवाने पहुंच रही हैं। 25 से 30 किमी तक के एरिया के किसान व ट्रैक्टर चालक तो बकायदा गैलन में डीजल भरवाकर बिहार ले जा रहे हैं।
गाजीपुर सीमा पर स्थित पेट्रोल पंपों पर बिहार के प्रतिदिन 50 से अधिक गाड़ियां तेल लेने पहुंच रही हैं। कई लोग 30 से 40 लीटर क्षमता का गैलन लेकर तेल लेने पहुंचते हैं। वहीं चंदौली में बोर्डर से सटे नौबतपुर, सैयदराजा, कमालपुर, धीना आदि जगहों पर भी पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल की खपत बढ़ गई है। बोर्डर क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर प्रति घंटे करीब 20 वाहन बिहार से तेल लेने पहुंच रहे हैं।
कुछ घंटे में ही समाप्त हो जा रहा तेल
तीन तरफ से बिहार से घिरे बलिया जनपद के भरौली इलाके में सबसे अधिक पड़ोसी प्रांत के ग्राहक पहुंच रहे हैं। वैसे एनएच-31 से होकर बैरिया के रास्ते बिहार जाने वाले ट्रक व अन्य वाहनों में भी लोग बचत के लिहाज से जनपद की सीमा में ही तेल भरवा रहे हैं। भरौली व बक्सर के बीच महज गंगा नदी तथा इस पर निर्मित वीर कुंवर सिंह सेतु है। भरौली पंप पर कुछ ही घंटों से तेज खत्म हो जा रहा है। यही हाल गाजीपुर और चंदौली का भी है।