Today Breaking News

रेल ट्रैक ब्लास्ट होने के बाद पीडीडीयू जंक्‍शन ने ट्रेनों को किया कंट्रोल, ये ट्रेनें हुईं रद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के पीडीडीयू जंक्शन व प्रयागराज रुट की डाउन लाइन पर ब्लाक हट के पास मालगाड़ी बे पटरी होने का मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार की देर रात धनबाद मंडल के डेमू व रिचुकोटा स्टेशन के बीच ट्रैक ब्लास्ट हो गया। घटना के बाद रेल अधिकारियों में खलबली मच गई। 

आनन फानन में निरीक्षक प्रभारी जपला, उपनिरीक्षक निशांत कुमार व निरीक्षक प्रभारी नबीनगर, उपनिरीक्षक नितीश कुमार मौके पर पहुंचे गए। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी पहुंचे। युद्धस्तर पर कार्य करते हुए नौ बजे अप रेलवे ट्रैक और अप एवं डाउन लाइन के ओएचइ को ठीक कर लिया गया है जबकि डाउन रेलवे ट्रैक की मरम्मत जारी रही। घटना के कारण दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया और दो ट्रेनें को निरस्त कर दिया गया।

सेफ्टी कंट्रोल पीडीडीयू ने समय सुबह 3.21 बजे सूचना दी कि धनबाद मंडल के टोरी-लातेहार रेलखंड पर रिचुगुटा-डेमू स्टेशनों के बीच किमी 206/25-27 के बीच ट्रैक ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद डाउन ट्रेन को सेक्शन बोर्ड कंट्रोल पीडीडीयू द्वारा कंट्रोल किया गया। ट्रेन 03348 डाउन बरकाकाना-पलामू को मोहम्मदगंज स्टेशन पर 2.50 बजे रोक दिया गया। 

अप एवं डाउन लाइन पर बम विस्फोट की जानकारी हुई तो हाजीपुर मुख्यालय तक खलबली मच गई। रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है तथा कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। कर्मचारियों ने अथक प्रयास कर लगभग नौ घंटे के बाद अप रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कर दिया गया। वहीं डाउन ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। साथ ही अप व डाउन की ओएचइ को ठीक कर दिया गया।

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तित

सासाराम से प्रस्थान करने वाली 18639 सासाराम-रांची का परिचालन

सोननगर-गढ़वा-टोरी के बदले परिवर्तित मार्ग वाया सोननगर -गया- कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा-मुरी होकर किया जाएगा।

जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन गढ़वा-बरकाकाना के बदले परिवर्तित मार्ग वाया गया-कोडरमा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो-राजाबेरा होकर किया गया।

ये ट्रेनें हुईं रद

03364 डेहरी आन सोन बरवाडीह स्पेशल

03362 बरवाडीह-नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो स्पेशल

'