15 नवंबर से पैसेंजर ट्रेन में जनरल टिकट पर सफर कर सकेंगे यात्री, बुकिंग की जरूरत नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आगामी 15 नवंबर से झांसी-आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में यात्री सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। जनरल टिकट के लिए 15 नवंबर से विंडो खोल दी जाएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सभी समान्य ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन कहकर चलाया जा रहा था। ऐसे में यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में भी आरक्षित टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ रही है।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह ने बताया रेलवे का कहना है कि कोरोना के मामले कम हो रहे हैं ऐसे में पैसेंजर ट्रेनों में आरक्षित व अनारक्षित वर्ग की सीटें निर्धारित कर दी जाएं। झांसी-आगरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन में स्लीपर कोच के साथ सामान्य बोगी की व्यवस्था भी की जाएगी। इसमें सामान्य टिकट पर भी यात्री सफर कर सकेंगे। हालांकि अन्य ट्रेनों के लिए अनारक्षित टिकट विंडो चालू करने जैसी कोई सूचना अन्य ट्रेनों के लिए रेलवे से नहीं मिली है।
बरौनी मेल में बढ़ी यात्रियों की संख्या
दीपावली पर्व मनाने के बाद अब लोग अपने गंतव्य को लौटने लगे हैं। जिन लोगों ने टिकट बुक नहीं करवायी थी उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई है। लगभग सभी ट्रेनों में इस समय भारी भीड़ है। लोगों को बुकिंग के बावजूद भी सीट नहीं मिल पा रही है। बरौनी मेल की रविवार को जैसे ही आरक्षित टिकट विंडो खुली तुरंत एक मिनट में ही सभी टिकट की बुकिंग हो गई।
लेकिन इसके बाद टिकट लेने पहुंचे लोगों को बिना टिकट ही निराश हो लौटना पड़ा। त्योहारी सीजन में भीड़ को देखते हुए कानपुर की ओर जाने वाली दो ट्रेन क्रमांक 04185 बरौनी मले में एक स्लीपर और 01803 में दो सामान्य अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। दरअसल बिहार में छठ पूजा की वजह से वापसी करने वाले लोगों की भीड़ काफी ज्यादा है इस वजह से बरौनी मेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है।