Today Breaking News

गाजीपुर डिपो की रोडवेज बस सेवा को बंद किए जाने से शेरपुर के लोगों में आक्रोश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शेरपुर गांव से वर्षों से चलायी जाने वाली गाजीपुर डिपो की रोडवेज बस सेवा को अचानक बंद कर दिये जाने से वहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश बना हुआ है। रोडवेज बस सेवा को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद राय संस्कृत के नेतृत्व में सहायक परिवहन अधिकारी से मुलाकात की।

उन्होंने ज्ञापन सौंपकर तत्काल बस सेवा को पुनः बहाल किए जाने की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस नेता आनंद राय ने कहा कि शेरपुर गांव के लोगों ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की बाजी तक लगा दी। उनकी कुर्बानियों को देश हमेशा याद रखेगा।

बताया कि इस गांव के लोगों के लिए सरकार ने लगभग 25 वर्ष से अधिक समय से रोडवेज बस सेवा प्रारंभ की थी, जो वर्तमान समय में किसी कारण से बंद कर दिया गया है। इससे यहां के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। प्रतिनिधमंडल की इस समस्या को सुनकर आरएम ने त्वरित निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।

'