Today Breaking News

एग्रीकल्चर से बीएससी करने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आपने एग्रीकल्चर में बीएससी या फिर हॉर्टिकल्चर में बैचलर डिग्री ली है तो फिर आपके लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर और के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत, कुल 30 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को AIC की ऑफिशियल वेबसाइट aicofindia.com पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इनमें मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्तियां एग्रीकल्चर साइंस, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी और लीगल सेक्शन में की जाएंगी।

एग्रीकल्चर साइंस मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बीएससी (कृषि)/बीएससी (बागवानी) या बीई /बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में 60 फीसदी अंक होने चाहिए।

इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बीई/बीटेक (कंप्यूटर साइंस /आईटी) की डिग्री होनी चाहिए।

लीगल सेक्शन के लिए लॉ में ग्रेजुएट या पीजी डिग्री होनी चाहिए।

अकाउंट्स मैनेजमेंट ट्रेनी के पद प करने वाले युवाओं को बीकॉम, एमकॉम, चार्टर्ड एकाउंटेंट (आईसीएआई), कंपनी सेक्रेटरी (आईसीएसआई), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेट (Cost and Management Accountant) या MBA (फाइनेंस ) इस पद के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, हिंदी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार संबंधित आधिकारिक नोटिफिकेशन में योग्यता चेक कर सकते हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।

ये होगी फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी, EWS के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा, जबकि SC / ST / PH अभ्यर्थियों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा।

ऐसे होगा सेलेक्शन

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा जनवरी, 2022 में आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा की सही तारीख पंजीकृत उम्मीदवारों को नियत समय में सूचित की जाएगी।

'