Today Breaking News

करोड़ों के ओप्पो मोबाइल लूटकांड में 'फोरमैन' संग दबोचा पिता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मथुरा. पुलिस ने मंगलवार को ओप्पो मोबाइल लूटकांड का मुख्य सरगना 'फोरमैन' और उसके पिता को हाईवे स्थित भरतपुर पुल से गिरफ्तार कर लिया। पिता-पुत्र की निशानदेही पर 791 मोबाइल और 37.92 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। ये धनराशि मोबाइल बेचकर जुटाई गई थी। अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार करके 2494 मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। इनकी कीमत दो करोड़ 49 लाख 40 हजार है।

ग्रेटर नोएडा की कंपनी यंताई इंटरनेशनल सप्लाई चेन की कैंटर गाड़ी में 8,990 मोबाइल फोन लोड कर चालक मुनीष यादव पांच अक्टूबर को फ्लिपकार्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरू, कर्नाटक लेकर जा रहे थे। थाना ग्वालियर बाइपास से दो लुटेरे सवारी बनकर कैंटर में बैठे थे। बबीना टोल क्रास कर मध्यप्रदेश बार्डर पर चालक के साथ मारपीट कर नशीला पदार्थ पिलाकर कैंटर गाड़ी लूट ली थी। 

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया, लूट का मुख्य सरगना मुज्जी उर्फ मुजाहिद और उसके पिता अशरूद्दीन निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़ को हाईवे स्थित भरतपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। लूटे गए मोबाइल और बेचे गए मोबाइल की नकदी को मुजाहिद ने अपनी दुकान में छिपाकर रखा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके गांव से 791 मोबाइल और 37 लाख 92 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। ये धनराशि लूटे गए मोबाइल बिक्री थी। एसएसपी ने बताया, बरामद 791 मोबाइल की कीमत 80 लाख रुपये है। एसएसपी ने बताया, लूटे गए मोबाइल खरीदने और बेचने वालों को भी गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भेजे जेल:

-रोनी उर्फ रोहित निवासी फतेहपुर थाना बिलासपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा

-केवल निवासी नैनवाल थाना मानेसर जिला गुरुग्राम हरियाणा

-राकेश कुमार यादव निवासी खवासपुर थाना फर्रुखनगर जिला गुरुग्राम

-गौरव बंसल निवासी अनाज मंडी मैन मार्ग कस्बा व थाना तावड़ू नूंह मेवात

-सलीम निवासी गुड़ावली थाना उटावर बहीन पलवल हरियाणा

-नदीम निवासी सबरस थाना तावड़ू जिला नूंह मेवात हरियाणा

-लुकमान निवासी शिकारपुर थाना तावडू जिला नूंह मेवात ह

-साद उर्फ सैद निवासी डिडहारा थाना तावडू जिला नूंह मेवात

-समीर खान निवासी बुराका थाना तावड़ू नूंह मेवात

-अजमत निवासी सिकरावा थाना पुन्हाना नूंह मेवात

-राहुल उर्फ आमिर निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़ मथुरा

-शाहिद सरपंच निवासी रैपुआ थाना पुन्हाना नूंह मेवात

-अजरूद्दीन उर्फ अज्जू निवासी सिकरावा थाना पुन्हाना नूंह मेवात

-मुज्जी उर्फ मुजाहिद निवासी विशंभरा शेरगढ़ मथुरा

-अशरुद्दीन निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़ मथुरा

ये रही पुलिस टीम: थाना फरह प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह, एसएसआइ सत्यवीर सिंह, स्वाट प्रभारी शाह नजर, एसओजी प्रभारी धीरज गौतम, सर्विलांस प्रभारी सोनू कुमार, एसआइ नीरज सिंह भाटी, कृष्ण स्वरूप पाल, योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार, कांस्टेबल ताराचंद्र सुशील कुमार। एसटीएफ नोएडा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा की भी टीम वारदात का पर्दाफाश करने में शामिल रही।

'