लखनऊ से 10 शहरों के बीच नॉन स्टाप रोडवेज बसें शुरू, ऑनलाइन भी बुक कर सकेंगे टिकट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) दीपोत्सव पर्व के पहले दिन धनतेरस से लखनऊ के तीन अड्डे अतिरिक्त रूप से 262 नॉन स्टाप बसों का संचालन करने जा रहा है। सबसे अधिक बसें गोरखपुर रूट पर 54 एवं दिल्ली पर 51 बसों का आवंटन किया गया है। इनमें साधारण एवं जनरथ एसी बसें शामिल हैं।
इन बसों का संचालन होने से गोरखपुर, दिल्ली, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, वाराणसी से लोगों को सफर करने में सहूलियत हासिल होगी। यानी ये बसे लखनऊ लेकर जाएंगी और वापस भी लेकर आएंगी। ये नॉन स्टाप बसें 11 नवंबर तक चलेंगी।
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस ने बताया कि इन बसों का लखनऊ के आलमबाग, कैसरबाग, कमता व चारबाग अड्डे से प्रत्येक एक घंटे पर संचालन होगा। ये बसें धनतेरस से गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को लेकर सीधे जाएंगी। यात्री इन बसों में सीटों की बुकिंग आनलाइन या अड्डे के टिकट काउंटर से करा सकते हैं।
कर्मियों की स्पेशल ड्यूटी
परिवहन निगम ने नॉन स्टाप बसों का संचालन करने के लिए स्पेशल रूप से कर्मियों की भी अड्डे पर ड्यूटी लगाई है। ये कर्मचारी यात्री को जाने वाले शहर की बस तक लेकर जाएंगे। सीट क्षमता पूरी होने पर बस नॉन स्टाप के रूप में गंतव्य को जाएगी। बस की रवानगी में देरी होने पर यात्री हाल एवं वेटिंग कक्ष में बस के आने का इंतजार भी कर सकेंगे।
आय बढ़ाने के लिए जुटे
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश मिश्रा के नेतृत्व में कैसरबाग अड्डे पर कर्मियों, चालकों, परिचालकों की एक बैठक हुई, जिसमें परिवहन निगम के नये प्रबंध निदेशक नवदीप रिणवा के नेतृत्व में आय बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक ने नियमित से लेकर संविदा कर्मियों की आर्थिक बोझ वाली मांगों को पूरा किया, भले ही उनमें कुछ ही हो।
यात्रियों को कितनी बसों की सुविधा
रूट संख्या
गोरखपुर 54
दिल्ली 51
बहराइच 24
बलरामपुर-गोंडा 32
कानपुर 17
आजमगढ़ 37
देहरादून 15
हरिद्वार 12
वाराणसी 10
कुल 262