बलिया में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेंगे NH-31 और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. बलिया जिले में अभी के समय में भले ही गड्ढ़ायुक्त एनएच-31 को लेकर लोग परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में सड़क के मामले में जनपद धनी होने जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से एनएच-31 (NH-31 ) तो जुड़ ही रहा है, गाजीपुर से मांझी घाट तक 118 किलोमीटर में बनने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे भी इससे जुडे़गा।
बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने के बाद यह जनपद सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ से जुड़ेगा। वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के जरिए दिल्ली की राह भी आसान होगी। 12 घंटे में बलिया से दिल्ली तक का सफर तय किया जा सकेगा। बलिया लिंक एक्सप्रेस वे को पहले यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज डेवलेपमेंट अथारिटी) को बनाने की स्वीकृति थी। इसके लिए 50 करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये थे, लेकिन अब इसे एनएचएआइ को हस्तानांरित किया गया है।
एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ बनेंगे औद्योगिक क्षेत्र : एक्सप्रेस-वे के आसपास के गांवों की जमीन को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में तब्दील करने की तैयारी है। इस संबंध में यूपीडा के मीडिया प्रभारी दुर्गेश ने बताया कि अभी तक स्थलीय निरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें कितने गांव शामिल होंगे, यह स्थिति बाद में ही स्पष्ट हो पाएगी। अभी एनएचएआइ और यूपीडा के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्राचार चल रहा है। एक्सप्रेस वे के लिए जमीन की खरीद यूपीडा को ही करना है।
सड़क निर्माण का कार्य एनएचएआइ करेगा। एक माह में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ जमीन मिलने पर उसे औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाए। सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार की कंपनियों को यहां आमंत्रित किया जाएगा। जिससे रोजगार के द्वार खुलेंगे। एक्ससप्रेस-वे के आसपास के गांवों में कथरिया, तेतारपुर, पिपरा कला, करंजा, दरियापुर, इटही, पिपरा खुर्द, श्रवणपुर, कोठिया, सुरही, सेंदुरिया, राय किशनपट्टी, नरसिंहपच्ची दोयम, सोहांव, बघौना, बसंतपुर, शिवपुर खास, फतेहपुर, शीतलपट्टी आदि का सर्वे किया गया है। शेष के सर्वे का कार्य अभी जारी है।
लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए चाहिए 144 हेक्टेयर भूखंड : बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के दायरे में 144 हेक्टेयर भूखंड आएगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सदर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर, कोटवारी, बढ़वलिया, अगवलिया, शाहपुर, मौजा लकड़ा, एकौनी, बंकापुर, हरहरपुर व बसारतपुर समेत कुल 13 गांवों के सामने एनएच-31 से यह लिंक एक्सप्रेस वे मिल रहा है। लगभग 24.200 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए जो एलाइंमेंट पहले जारी किया गया था। इसमें 10 गांव के गाटे शामिल हो गए थे, जो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे में भी शामिल थे। इस कारण एलाइमेंट बदलने का कार्य किया जा रहा है। ये भी पढ़े: लिंक एक्सप्रेस-वे और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के किनारे तलाशेंगे औद्योगिक क्षेत्र का भविष्य
बोले अधिकारी : बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे को अब एनएचएआइ ही बनाएगा। बीते दिनाें यूपीडा और एनएचएआइ की संयुक्त बैठक में तस्वीर साफ हो गई। कुछ मामले अभी भी फंसे हुए हैं। जिसके लिए पत्राचार चल रहा है। बलिया लिंक एक्सप्रेस वे, एनएच-31 और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का एक-दूसरे से जुड़ाव होगा ताकि लोग एक-दूसरे मार्ग पर आसानी से जा सकें। - योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनएचएआइ, आजमगढ़।