Today Breaking News

आज विशेष कैंपों में बनें नए मतदाता, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए 30 नवंबर तक विशेष अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए 30 नवंबर तक चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 27 नवंबर शनिवार को प्रत्येक मतदान केंद्र पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे। युवाओं के साथ ही जिनका नाम अभी मतदाता सूची दर्ज नहीं है वे भी शनिवार को इन कैंपों में जाकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विशेष कैंप के आयोजन की तैयारियों को परखा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता फार्मों का त्रुटिरहित पंजीकरण कराया जाए। ऐसी मतदाता सूची तैयार की जाए जिसमें गड़बड़ियां न हों। इसके लिए मतदाता फार्मों का परीक्षण एवं निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए। जो भी आवेदन निरस्त किए जाएं, उसके निरस्त होने का कारण अवश्य बताया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि 18-19 आयु वर्ग के नए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिथिलता न बरती जाए। इस कार्य में घर-घर जाकर सर्वे किया जाए। जिस जिले में पांच से अधिक विधानसभा हैं वहां एडीएम या समकक्ष दो अधिकारी मतदाता सूची के नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाएं। प्रयागराज जिले में 12 विधान सभा हैं इसलिए वहां पर तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं।

अफसर जिलों में जाकर देखेंगे व्यवस्थाएं : मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी शनिवार को मतदान केंद्रों पर लगने वाले विशेष कैंपों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलों में जाएंगे। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी बस्ती, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय सुलतानपुर व तीसरे अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर रायबरेली के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार वाराणसी व सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय प्रयागराज में मतदान केंद्रों का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे।

 
 '