Today Breaking News

बीएचयू की डा. निशा को मिला मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन अवार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. नई दिल्ली में पिछले पखवाड़े आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल क्वीन -2021 कार्यक्रम में चिकित्सा विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डा. निशा रानी को विश्व में 10वां स्थान मिला है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 51 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। इसका उद्देश्य मातृत्व मृत्यु दर को कम करना है। इससे पहले भी डा. निशा को कई अवार्ड मिल चुके हैं।

वहीं कला शिक्षा में विशेष नवाचार एवं रचनात्मक कार्यों के लिए केंद्रीय विद्यालय, काशी हिंदू परिसर के कला शिक्षक एवं राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार कौशलेश कुमार को वर्चुअल रूप से काइट्स क्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित एजुकेशन आइकन अवार्ड 2021 में प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डाक द्वारा विद्यालय में प्राप्त हुआ एवं डा. दिवाकर सिंह, प्राचार्य द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार लगातार तृतीय वर्ष दिया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में व्यक्ति/संगठन को पेशेवर योगदान और अकादमिक उपलब्धि के लिए प्रदान किया जाता है।

जिसमें इस वर्ष वर्चुअल रूप से कौशलेश कुमार के साथ पूरे देश भर से 225 शिक्षाविदों को उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार में प्रमाण पत्र एवं बहुत आकर्षक स्मृति चिन्ह (ट्रॉफी) प्रदान किया गया है। 2018 में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय संगीत कला संगम-2018 में ,इन्हें इनकी कलाकृति "हार्ड टू हार्डवेयर" के लिए क्रिएटिव कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। मूल रूप से आरा (बिहार) के रहने वाले चित्रकार कौशलेश कुमार ने अपनी कला शिक्षा दृश्य कला संकाय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी एवं कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से संपन्न किया है।

कौशलेश शुरुआत से ही बहुत सक्रिय कलाकार रहे हैं। देश की अनेक प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनी व कार्यशाला में उन्होंने सराहनीय भागीदारी निभाई है।| इसके लिए इनको अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है तथा इनके चित्रों की प्रदर्शनी देश के प्रतिष्ठित कला दीर्घाओं में आयोजित हो चुकी है। वह ललित कला के साथ समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। कौशलेश की खासियत यह है कि वाराणसी शहर के साथ बाहर की सांस्कृतिक गतिविधियों में वे सक्रिय भागीदारी निभाते रहे हैं। उनका इनोवेटिव आर्ट टीचर ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड से सम्मानित होना इस शहर के लिए भी सम्मान की बात है।

'