बलिया के ददरी मेले की निगरानी के लिए बनारस से आएगी घुड़सवार पुलिस, लगाए जाएंगे CCTV कैमरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बलिया. ऐतिहासिक ददरी मेले में सुरक्षा इंतजाम किसी चुनौती से कम नहीं रहती है। इसके लिए पुलिस कसरत में जुटी है। सुरक्षा के बेहतर इंतजाम के लिए कवायद तेजी से चल रही है। मेले में वाराणसी से घुड़सवार पुलिस भी आएगी। इसके लिए पत्राचार किया गया है, इनकी संख्या अभी निर्धारित नहीं है।
भीड़ में पुलिसकर्मी काफी दूर तक आसानी से नजर रख सकेंगे, वहीं आजमगढ़ व मऊ से पुलिस के 200 जवान मांगें गए हैं। इस बार मेला क्षेत्र में निगरानी के लिए एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना भी है। चार कैमरे लगाए भी जा चुके हैं और अन्य का काम जारी है।
एक थाना, चार चौकी, एक फायर स्टेशन और कंट्रोल रूम
मेले में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए लोगों का सैलाब उमड़ पड़ता है। सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए 300 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। इसमें सादी वर्दी में कई महिला व पुरूष पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे। मेले में एक थाना, चार चौकी, एक फायर स्टेशन और कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है।
पशु तस्करों पर रहती है नजर
ददरी मेले में पहले नंदीग्राम की स्थापना की जाती है। इसमें बड़ी संख्या में पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है। ऐसे में पशु तस्करी की संभावना भी रहती है। इस पर पुलिस की विशेष नजर रहती है। पुलिस लगातार चक्रमण करते हुए व्यापारियों से जांच-पड़ताल करती रहती है।
ददरी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से ठोस उपाय किए जा रहे हैं
ददरी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से ठोस उपाय किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी के साथ दो उपनिरीक्षकों व अन्य कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अन्य जनपदों से भी फोर्स की मांग की गई है।- भूषण वर्मा, सीओ सिटी।