बेकाबू ट्रक ने कई को रौदा, 4 की मौत, मुहम्मदाबाद भरौली मार्ग पर सड़क जाम - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद कोतवाली के अहीरौली गांव के सड़क किनारे मंगलवार की भोर एक बेकाबू ट्रक एक घर में घुस गया। इससे घर में सो रहे चार लोगों के मौत की सूचना है।
जबकि कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। घायलों को मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया इस घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस घटना के बाद चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई। घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने मुहम्मदाबाद भरौली मार्ग पर सड़क जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुच गये।