मऊ में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के देवसीपुर में शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवती अपनी मां के साथ घर के पास में ही ट्यूब्वेल पर बल्व ठीक करने गई थी। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने पूरी घटना का जायजा लिया। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
घटना के बाद युवक ने भी अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। युवती के मां ने बताया कि घटना को युवक ने अंजाम दिया। आते ही उसने अपशब्दों का प्रयोग करते हुये गोली मार दी। जिसमें उसकी पुत्री की मौत हो गयी। घटना की जानकारी हेाते ही मौके पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान भी पहुंच गये। मामले में मृतका की मां से पूरी बात की।
एसपी ने प्रथम दृष्टया दोनों के बीच कुछ संबंधों को बताया। कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल की कब्जे में ले ली गई है। फोरेंसिक टीम भी कार्य कर रही है।