Today Breaking News

मऊ में प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के देवसीपुर में शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे सिरफिरे युवक ने अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवती अपनी मां के साथ घर के पास में ही ट्यूब्वेल पर बल्व ठीक करने गई थी। घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने पूरी घटना का जायजा लिया। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।


देवसीपुर निवासी 22 वर्षीय बंदना राजभर अपनी मां के साथ शाम साढ़े सात बजे पास के ही ट्यूब्वेल पर खराब बल्व को ठीक करने गई थी। इसी दौरान पड़ोस का ही 24 वर्षीय सुधारकर उर्फ मोनू राजभर मौके पर आया। देखते ही देखते उसने युवती पर गोली चलानी शुरु कर दी। इसमें इसकी मौके  पर ही मौत हो गई। 

घटना के बाद युवक ने भी अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया। युवती के मां ने बताया कि घटना को युवक ने अंजाम दिया। आते ही उसने अपशब्दों का  प्रयोग करते हुये गोली मार दी। जिसमें उसकी पुत्री की मौत हो गयी। घटना की जानकारी हेाते ही मौके पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान भी पहुंच गये। मामले में मृतका की मां से पूरी बात की। 

एसपी ने प्रथम दृष्टया दोनों के बीच कुछ संबंधों को बताया। कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल की कब्जे में ले ली गई है। फोरेंसिक टीम भी कार्य कर  रही है।

 
 '