Today Breaking News

लखनऊ रूट पर अचानक थम गए राजधानी सहित कई ट्रेनों के पहिए, घंटों परेशान हुए यात्री

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. आलमनगर स्टेशन पर सोमवार शाम सिगनल का केबिल कट गया। इसके चलते तीन घंटे तक लखनऊ-मुरादाबाद रूट बंद हो गया। वीआइपी ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनें फंसी रहीं। देर रात तक ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी रहा। चारबाग स्टेशन पर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे। इसके चलते अचानक भीड़ होने से अफरातफरी मची रही। 

आलमनगर स्टेशन पर रेलवे सिगनल की मरम्मत का काम कर रहा था। इस बीच शाम करीब पांच बजे आलमनगर स्टेशन की अप व डाउन दिशा के सभी सिगनल आउटर तक फेल हो गए। सिगनल फेल हाेते ही मुरादाबाद से लखनऊ आ रही ट्रेनों को काकोरी व आसपास के स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। जबकि लखनऊ से रवाना होने वाली ट्रेनें भी खड़ी कर दी गईं। नई दिल्ली से आ रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रही। उसके ठीक पीछे जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस भी रोक दिया गया।

वहीं अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल चार घंटे रूकी रही। ट्रेन 02332 हिमगिरी सुपरफास्ट 3:45 घंटे, नई दिल्ली से आ रही श्रमजीवी एक्सप्रेस को शाहजहांपुर से काकोरी के बीच डेढ़ घंटे रोका गया। सप्तक्रांति एक्सप्रेस को बेहतागोकल में रोक दिया गया। अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस को दिलावरनगर में ढाई घंटे, काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस काकोरी में तीन घंटे, नई दिल्ली-वाराणसी डुप्लीकेट काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस स्पेशल को बरेली से उमरताली के बीच दो घंटे, त्रिवेणी एक्सप्रेस को ढाई घंटे तक रोका गया।

वहीं जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस लखनऊ में ढाई घंटे, वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, दून एक्सप्रेस स्पेशल 2:40 घंटे, अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल 1:30 घंटे, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस 1:16 घंटे तक फंसी रही। ट्रेनों के पहिए थमने की सूचना के बाद आनन फानन में रेलवे अफसर कंट्राेल रूम पहुंचे। सिगनल केबिल को ठीक कर रात करीब नौ बजे एक दिशा पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सका।

'