Today Breaking News

मेनका गांधी ने कहा, पेट्रोल-डीजल के बाद अब कम हों रसोई गैस के दाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सुल्तानपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने पर सरकार का आभार जताते हुए रसोई गैस के दाम भी कम किए जाने की मांग की। वे शनिवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चौपाल में बोल रही थीं।

चार दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका गांधी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुई हैं। गैस जैसी उन सारी चीजों के दाम भी कम होने चाहिए, जो बहुत बढ़ गए हैं। इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली बाजार में पार्टी के सदस्यता कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से जीत नहीं मिलने पर मलाल जताया। कहा कि इस बार हमारी कोशिश होगी कि हम इसौली जीतें। अपने दौरे में हर जगह सदस्य बनाऊंगी।

इसौली क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि पहले से ही पार्टी के पास लाखों सदस्य हैं लेकिन जिला पंचायत चुनाव में पार्टी की एक भी सीट नहीं आई। पार्टी की ओर से चाहे 100 दिन में 100 कार्यक्रम हों, जब तक कार्यकर्ता कमर कसकर मन न बना लें इसका कोई मायने नहीं है। जिला परिषद चुनाव में यदि हमारे कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, उनके परिवार व रिश्तेदार वोट देते तो भी हम लोग जीत जाते। 25-25 गांव में कोई नहीं जीता।

उन्होंने अपना इरादा स्पष्ट किया कि वे पैसा लेने, ठेकेदारी करने नहीं बल्कि एक ही लक्ष्य पार्टी की जीत को लेकर सुल्तानपुर आई हैं। देहली बाजार में उन्होंने बिरसिंहपुर में बने 100 बेड के हॉस्पिटल का घटिया निर्माण किए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया।

निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग रखी

सांसद मेनका गांधी ने मुख्य सचिव से फोन पर बात करके कार्यदायी संस्था के निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि एक टीम अस्पताल की जांच करेगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

सांसद ने इसौली विधानसभा क्षेत्र के देहली, चंदौर, इटवा मोलनापुर, मझवारा, अमऊजासरपुर, मठिया बहादुरपुर, कटावां घाट व बलुआ निषाद बस्ती में आयोजित चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनकर उसका निस्तारण कराया। उन्होंने पार्टी का सदस्य भी बनाया।

इस मौके पर संतबख्श सिंह, प्रतिनिधि रणजीत कुमार, हर्ष महिला महाविद्यालय के प्रबंधक विकास शुक्ल, बबिता तिवारी  समेत अन्य मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया सांसद सात कूरेभार व करौंदीकलां ब्लॉक गांवों में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।

 
 '