LIC : सिर्फ 1 प्रीमियम का करें भुगतान, फिर जीवन भर हर महीने पाएं 12000 रु
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. वैसे तो जीवन बीमा निगम (एलआईसी) एक बीमा कंपनी है, मगर यह निवेश के बहुत सारे ऑप्शन ऑफर करती है। इन ऑप्शनों में आपको निवेश पर सुरक्षा के साथ-साथ प्रभावशाली रिटर्न मिलता है। ऐसे ही इस एक स्टैंडर्ड इमीडिएट एन्युटी स्कीम है एलआईसी सरल पेंशन योजना। ये स्कीम निवेशकों को अपना भविष्य सुरक्षित करने का मौका देती है। यह योजना भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के दिशानिर्देशों का पालन करती है। अहम बात यह है कि इस स्कीम में आप केवल प्रीमियम देकर 12000 रु की मासिक पेंशन हासिल कर सकते हैं।
क्या है सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ
सिंगल लाइफ पॉलिसी एक ही व्यक्ति के नाम पर रहेगी। यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से संबंधित होगी। पेंशनधारी को जीवन भर पेंशन मिलती रहेगी। फिर नॉमिनी को बेस प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा। जॉइंट लाइफ की बात करें तो इसमें पति-पत्नी दोनों कवर होते हैं। पति या पत्नी जो जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती रहेगी। दोनों के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस दिया जाएगा।
कैसे चुनें एन्युटी
ग्राहक एन्युटी की अवधि अपने हिसाब से चुन सकते हैं। वर्तमान में एलआईसी सरल पेंशन योजना में सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक एन्युटी पाने का ऑप्शन है। एलआईसी सरल पेंशन योजना में अपना पैसा लगाने की योजना बना रहे निवेशक एलआईसी एजेंट या निकटतम एलआईसी कार्यालय के माध्यम से पॉलिसी खरीद सकते हैं। आप www.licindia.in के माध्यम से भी योजना में ऑनलाइन निवेश कर सकते हैं।
जरूरत के समय मिलेगा लोन
सरल पेंशन योजना के तहत लोन भी मिल सकता है। ये लोन आपको पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय मिल जाएगा। जॉइंट लाइफ एन्युटी ऑप्शन के तहत भी लोन लिया जा सकता है और वार्षिकीदार (एन्युइटेंट) की मृत्यु पर, उसके जीवनसाथी द्वारा इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। पॉलिसी के तहत दी जा सकने वाली लोन की अधिकतम राशि एन्युटी राशि के अधिकतम 50 प्रतिशत होगी। वहीं पॉलिसी के तहत देय एन्युटी राशि से लोन ब्याज की वसूली की जाएगी। बकाया लोन पॉलिसी के तहत क्लेम राशि से वसूल किया जाएगा।