Ghazipur News : काजल जायसवाल ने बढ़ाया जिले का मान-सम्मान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सादात नगर निवासी किराना व्यवसायी नंदलाल जायसवाल की पोती काजल जायसवाल ने हाल ही में घोषित नीट परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए नगर समेत जनपद का मान बढ़ाया है।
उसके पिता राजेन्द्र उर्फ गुड्डू जायसवाल, चाचा महेन्द्र व सुरेन्द्र भी किराना व्यवसाय से ही जुड़े हैं जबकि माता संगीता जायसवाल कुशल गृहिणी व ब्यूटीशियन हैं। उसकी इस सफलता से परिजन गौरवान्वित और हर्षित हैं। काजल उर्फ नेहा जायसवाल को चौथे प्रयास में 636 अंक के साथ 6688 वां रैंक हासिल हुआ है।सादात स्थित विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा अर्जित करने के साथ ही उसने अव्वल अंकों के साथ हाईस्कूल और 87.6 प्रतिशत अंक के साथ इंटर किया। इसके बाद वाराणसी तथा राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी किया। उसने बताया कि कोरोना काल के बाद वह घर पर रहकर ही पढ़ाई कर रही थी।
वह तीन प्रयासों में अच्छा अंक हासिल न कर पाने के बावजूद निराश नहीं हुई और माता पिता के प्रोत्साहन की बदौलत इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है। इस सफलता के लिए उसकी दादी सुभावती देवी और सीए कर रही बहन आंचल, 11वीं में पढ़ रही जान्ह्वी और सातवीं में पढ़ रहे छोटे भाई वैभव समेत अन्य स्वजनों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई दी है।
काजल ने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से हर कामयाबी हासिल की जा सकती है। उसने बताया कि समाज सेवा के लिए डॉक्टरी पेशा एक बेहतरीन माध्यम है। लिहाजा समाज सेवा के उद्देश्य से उसने मेडिकल पढ़ाई का चयन किया।अपनी सफलता का श्रेय परिजनों व गुरुजनों को देते हुए कहा कि सफलता के लिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। उसकी इस उपलब्धि पर शुभेच्छुओं द्वारा बधाई देने का क्रम जारी है।