जवाहर नवोदय विद्यालय में 9वीं में दाखिले के लिए आवेदन अब 15 नवंबर तक, इस लिंक से करें आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए आयोजित किये जाने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) 2022 में सम्मिलित होने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को समाप्त हुई आखिरी तारीख तक यदि आवेदन नहीं कर पाएं हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एनवीएस ने JNVST 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 नवंबर 2021 तक दिया है। ऐसे में अभी तक आवेदन न कर पाए उम्मीदवारों के पास अब एक और मौका है। बता दें कि एनवीएस द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 में प्रवेश के लिए JNVST 2022 का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया जाना है।
इन स्टेप में करें JNVST 2022 कक्षा 9 के लिए आवेदन
कक्षा 9 के लिए JNVST 2022 आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एनवीएस द्वारा बनाई गई विशेष वेबसाइट, nvsadmissionclassnine.in पर जाना होगा। इसके बाद पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। इसके बाद अपने यूजरनेम व पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
एनवीएस द्वारा जारी JNVST 2022 कक्षा 9 प्रॉस्पेक्टस के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय मंक शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान कक्षा 8 में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं आवेदन के पात्र हैं। पिछले एकेडेमिक ईयर में कक्षा 8 पास कर चुके स्टूडेट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। साथ ही, छात्र का जन्म 1 मई 2006 से पहले और 30 अप्रैल 2010 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। यही आयु सीमा सभी कटेगरी के स्टूडेंट्स पर लागू होगी।
इस लिंक से करें कक्षा 9 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए आवेदन
कक्षा में दाखिल के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक