Today Breaking News

यूपी से बिहार के इन शहरों के लिए हर रोज चलेंगी ये पैसेंजर ट्रेनें, फटाफट चेक करें टाइम टेबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. रेल यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर और नरकटियागंज के बीच चलने वाली दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है. 05450/05449 गोरखपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन गोरखपुर से 22 नवंबर और नरकटियागंज से 23 नवंबर को निम्नानुसार किया जाएगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के मुताबिक कोविड को ध्यान में रखकर इन स्पेशल ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा ताकि ट्रेन में अतिरिक्त भीड़ ना हो और कोविड सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सकेगा.

05450 गोरखपुर-नरकटियागंज दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन गोरखपुर से 18.05 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 18.20 बजे, उनौला से 18.30 बजे, पिपराईच से 18.41 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 18.51 बजे, बोदरवार से 19.00 बजे, कप्तानगंज से 19.20 बजे, खुषहालनगर से 19.35 बजे, घुघली से 19.44 बजे, सिसवा बाजार से 20.00 बजे, गुरली रामगढ़वा से 20.10 बजे, खड्डा से 20.20 बजे, पनियहवा से 20.40 बजे, बाल्मिीकीनगर रोड से 21.08 बजे, अवसानी हाल्ट से 21.16 बजे, बगहा से 21.23 बजे, खरपोखरा से 21.35 बजे, भैरोगंज से 21.45 बजे, हरिनगर से 21.58 बजे तथा चमुआ से 22.12 बजे छूटकर नरकटियागंज से 22.37 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 नवम्बर से अगले आदेश तक प्रतिदिन नरकटियागंज से 05.40 बजे प्रस्थान कर चमुआ से 05.50 बजे, हरिनगर से  06.03 बजे, भैरोगंज से 06.15 बजे, खरपोखरा से 06.32 बजे, बगहा से 06.़50 बजे, अवसानी हाल्ट से    06.58 बजे, बाल्मिीकीनगर रोड से 07.05 बजे, पनियहवा से 07.35 बजे, खड्डा से 07.45 बजे, गुरली रामगढ़वा से 07.56 बजे, सिसवा बाजार से 08.08 बजे, घुघली से 08.24 बजे, खुशहालनगर से 08.30 बजे, कप्तानगंज से 08.53 बजे, बोदरवार से 09.11 बजे, महुअवा खुर्द हाल्ट से 09.21 बजे, पिपराईच से 09.27 बजे, उनौला से 09.38 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 09.58 बजे छूटकर गोरखपुर 10.15 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे.

'