Today Breaking News

मऊ में मुख्तार अंसारी गिरोह के कई और नामचीनों की संपत्ति होगी जब्त, सिंडिकेट तोड़ने को चल रहा अभियान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा माफिया विधायक मुख्तार अंसारी गिरोह आइएस-191 के विरुद्ध धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है। मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के कई जनपदों में गिरोह के सिंडिकेट के तोड़ने के लिए अभियान चल रहा है। मुख्तार अंसारी गिरोह से जुड़े हर सिंडिकेट को निशाने पर रखा गया है। 

इससे जुड़े अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जहां लगाया जा रहा है, धड़ाधड़ अवैध संपत्तियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनपद में पुलिस प्रशासन ने सिंडिकेट से जुड़े कई लोगों को चिह्नित किया है। गिरोह से जुड़कर अवैध संपत्तियां अर्जित करने वालों की संपत्ति जब्त होगी। इसमें नामचीन सफेदपोश व चर्चित ठेकेदार भी शामिल हैं।

मऊ जनपद के पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत और आरइएस के ठेकों पर मुख्तार गिरोह का सिक्का चलता था। वर्ष 2017 के बाद योगी सरकार शासन द्वारा गिरोह के विरुद्ध अभियान छेड़े जाने के बाद गिरोह से जुड़े हर शख्स को चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन सफेदपोशों व ठेकेदारों के संपत्तियों का ब्यौरा जुटाने में लगा है। 

गिरोह से जुड़े एक-एक लोगों की वैद्य-अवैध संपत्ति की जांच की जा रही है। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन अवैध संपत्तियों का जब्तीकरण करेगा। इसमें कई चर्चित ठेकेदारों से लेकर सफेदपोश शामिल हैं। 

पुलिस के राडार पर सबसे अधिक ठेकेदार हैं। लोक निर्माण विभाग, जिला पंचायत व आरइएस के ठेकेदारों के संबंध खंगाले जा रहे हैं। अगर गिरोह से संबंध जुड़ा साबित हुआ तो कई ठेकेदारों पर गाज गिरनी तय हैं। हालांकि इसके पहले भी मछली व्यवसाय, अवैध बुचड़खाना, अवैध वसूली तथा शस्त्र लाइसेंस आदि पर कार्रवाई भी हो चुकी है।

यह हो चुकी है कार्रवाई

- गैंग से जुड़े 56 लोगों पर लगा गैंगस्टर

- 25 हजार के 52 इनामियां गिरफ्तार

- 13 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित

- गिरोह से जुड़े 76 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई

- कई टेंडर हुए निरस्त

- 06 ठेकेदारों का चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त

- एक दर्जन लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

गिरोह आइएस 191 से जुड़े ठेकेदारों सहित सफेदपोशों को चिह्नित किया जा रहा है

मुख्तार अंसारी गिरोह आइएस 191 से जुड़े ठेकेदारों सहित सफेदपोशों को चिह्नित किया जा रहा है। गिरोह से जुड़कर जिन लोगों ने अवैध संपत्ति अर्जित किया है, सभी की अवैध संपत्तियां जब्त की जाएगी। कानून-व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।- सुशील घुले, पुलिस अधीक्षक, मऊ।

 
 '