Ghazipur News : गाजीपुर में विवाह में वर-वधू की देखी जा रही वैक्सीन कुंडली
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के रामपुर के जय शंकर मिश्र ने अपनी बेटी के विवाह से पूर्व भावी दामाद का कोविड वैक्सीन के दोनों खुराक लगवाने का प्रमाणपत्र देखा। इसी प्रकार मड़ई गांव की अध्यापिका रेनू यादव ने अपने पुत्रवधू के लिए विवाह तिथि से पूर्व कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए निर्देशित किया।
बदलते हालात और संक्रमण से बचाव के बीच दूल्हा-दुल्हन मास्क पहनकर शादी कर रहे हैं। उसी तरह अब वर वधू भी अपने होने वाले जीवनसाथी के लिए पूर्ण वैक्सिनेटेड होने की शर्त रख रहे हैं। वर-वधू के वैवाहिक बायोडाटा और अखबारों के वैवाहिक विज्ञापनों में अब बाकायदा कोविड वैक्सीन लगाने की जानकारी भी दी जा रही है।
पहले के समय में विवाह योग्य कन्या के पिता अपनी पुत्री के लिये वर देखने जाते थे तो अपनी बेटी के सात फेरों के लिए सात 'व' देखते थे। वर, बखरी (मकान), बहोर (राख का ढेर), बैठका (बरामदा), बरद (बैल), बहाव (नाबदान की नाली) और बैर (दुश्मनी) से उनके हैसियत का आंकलन करते थे। अब उनमें एक और व 'वैक्सीन डोज' बढ़ गया है।
वर और वधू के माता-पिता शादी के लिए कुंडली मिलान के साथ वर-वधू के वैक्सीन के दोनों डोज की अनिवार्यता सुनिश्चित कर रहे हैं। कोरोना काल में हमारी जिदगी में बहुत कुछ बदल गया है। जीवनशैली से लेकर खाने पीने की आदतें, सैनिटाइजर, मास्क के साथ शादी विवाह समारोह में लोगों का आना जाना भी कम हो गया है, खास तौर पर शादी को लेकर चली जा रहीं पुरानी परंपराएं भी बदल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने और शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य किये जाने के बाद शादी समारोहों में भी लोग कोविड नियमों के पालन को प्राथमिकता दे रहे हैं।