Today Breaking News

डीएपी नहीं मिले तो इस नंबर पर कृषि अधिकारी से करें शिकायत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में गेहूं, तिलहन की बुआई एक साथ होने के कारण डीएपी व एनपीके खाद की मांग बढ़ गयी है। डीएपी नहीं मिलने के कारण किसान गोदामों का चक्कर लगा रहें है। इससे किसानों को काफी परेशानी हो रहीं है।

शत प्रतिशत विक्रेताओं को पीओएस मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री करने के लिए जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने निर्देश जारी किया है। अब उर्वरक की समस्याओं को लेकर किसान जिला कृषि अधिकारी को फोन कर सकते है, किसानों के सभी सवालों का जवाब कृषि अधिकारी देंगे। ये भी पढ़े: एयरटेल ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, 501 रुपये तक महंगे हुए रिचार्ज प्लान

जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि उर्वरक खाद की कालाबाजारी, जमाखोरी एवं अधिक दर पर उर्वरक की बिक्री की शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके लिए 05482221295 व 9453731919 नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज करा सकते है। शिकायत मिलने के बाद तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इफ्को डीएपी 2628.58 एमटी की रैक लगी है। जल्द हीं सभी गोदामों पर उपलब्ध हो जाएगी।

'