MDH मसाले कारोबारी की नौकरानी बोली- पत्नी को कमरा बंद करके पीटते थे, बाहर से आती थीं लड़कियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. कानपुर के अशोक नगर में शनिवार को MDH मसाला के डिस्ट्रीब्यूटर की पत्नी आंचल का शव फंदे पर लटकता मिला। मायके वालों ने MDH मसाला कारोबारी और उसके परिवार पर हत्या कराने के आरोप लगाया है। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि सूर्यांश खरबंदा अपनी पत्नी को कमरे में बंद करके पीटता था। पूरे घर में रिमोट वाले दरवाजे लगे हुए हैं। घर के ग्राउंड फ्लोर पर दूसरी लड़कियां उनसे मिलने आती थीं। इसी बात का विरोध उनकी पत्नी करती थीं। जिसको लेकर आए दिन मारपीट होती थी।
मां बोलीं- दामाद ने कहा था घर छोड़ दो नहीं तो तुम्हारी अर्थी उठेगी
फरवरी 2019 में आंचल खरबंदा (26) की शादी अशोक नगर निवासी मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर सूर्यांश के साथ ही पूरा परिवार आंचल को प्रताड़ित करता था। आरोप है कि कारोबारी के दूसरी महिलाओं से संबंध हैं। इसी बात को लेकर शुक्रवार को भी सूर्यांश ने आंचल को पीटा था। आंचल ने अपने मां-पिता को फोन करके पूरा वाकया रोते हुए बताया था।
आंचल के पिता और भाई पहुंचे तो घर के गेट खुले मिलेकाकादेव निवासी प्लास्टिक के जरीकैन की फैक्ट्री संचालक पवन ग्रोवर के मुताबिक शुक्रवार रात आंचल परेशान थी। कई बार उसको फोन करके संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन फोन नहीं उठा। घबराएं मायके पक्ष के लोग अशोक नगर पहुंचे। यहां मेन गेट खुला हुआ मिला। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि एक कमरे में आंचल का शव फंदे से लटका हुआ था।
पति सूर्यांश, उसकी मां निशा समेत पूरा परिवार घर छोड़कर भाग चुका था। घर में नौकरानी के पास आंचल का एक साल का बच्चा मिला। पवन ने पुलिस को सूचना दी। नजीराबाद थाने का फोर्स, डीसीपी साउथ और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
भाई बोला-पुलिस पहले सख्त हो जाती तो आंचल बच जाती
भाई अक्षय ने आरोप लगाया कि पुलिस में पहले भी शिकायत की गई थी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इससे सूर्यांश का हौसला बढ़ गया। आंचल की हत्या करके आत्महत्या में बदलने के लिए फंदे पर लटकाया गया। ASP नजीराबाद संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आंचल की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
एक साल के बच्चे पर भी तरस नहीं आया
पवन उनका बेटा अक्षय, आंचल के ससुराल पहुंचे थे। उनके मुताबिक जब उन्होंने शोर मचाया। तब घर के एक कमरे से नौकरानी निकली। जिसके पास आंचल का बच्चा था। पवन ने कहा कि परिवार को मासूम बच्चे पर भी तरस नहीं आया।
शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम
आंचल का पोस्टमार्टम होने के बाद परिवार के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिवार सूर्यांश और उसके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। पुलिस उन्हें समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। परिवार के जाम लगाने के बाद नजीराबाद ASP संतोष कुमार सिंह और परिवार के बीच शव को लेकर खींचतान हुई।