विवाहिता से बोले लालची ससुरालवाले, तुम्हारा कोई भाई नहीं है, पिता से कहो जमीन बेचकर रुपये दे दें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के अमरोहा की हसनपुर कोतवाली पुलिस ने आइजी के आदेश पर दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी रजनी की शादी 29 मई 19 को थाना बहजोई जिला सम्भल के गांव जैतपुर निवासी विजेंद्र से हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में उनके पिता ने करीब दस लाख रुपये का दान दहेज उपहार स्वरूप दिया था। शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक ठाक रहा।
लेकिन बाद में पति व अन्य ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक व पांच लाख रुपये की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे। इस संबंध में दो बार पंचायत भी हुई। पंचायत के बाद कुछ दिन तक उसे ठीक रखा। लेकिन बाद में फिर परेशान करने लगे। वह कहते हैं कि तुम्हारे कोई भाई नहीं है सब कुछ बहनों का है।
पिता से थोड़ी जमीन बिकवा कर हमें पैसा दिला दे। आरोप है कि 17 अक्टूबर को पति व अन्य ससुराली उनके घर आए तथा दहेज की मांग पूरी न करने पर पिता से गाली गलौज की। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति विजेंद्र, ससुर विजयपाल, महेश, मीना व अनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक पीके चैहान ने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की है।