Today Breaking News

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीपावली पर वाराणसी में बाबा विश्‍वनाथ सहित कई मंदिरों की दर्शन-पूजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दीपावली के दिन गुरुवार को वाराणसी आई। मंदिरों में दर्शन पूजन के साथ ही गंगा आरती में शामिल हुईं। प्रोटोकाल के मुताबिक राजकीय विमान से राज्यपाल दोपहर लगभग एक बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचीं। इसके बाद बाई रोड कार से सर्किट हाउस आईं। 

सर्किट हाउस में कुछ देर आराम करने के बाद लगभग शाम चार बजे काल भैरव मंदिर गईं। मंदिर में दर्शन पूजन की। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व संकटमोचन मंदिर में जाकर भी मत्था टेकी।

संकटमोचन में दर्शन करने के बाद राज्यपाल कार से संत रविदासघाट पहुंचीं। इसके बाद यहां से रिजर्व क्रूज से दशाश्वमेध घाट गई। गंगा आरती देखने के बाद पुन: रविदास घाट को प्रस्थान करेंगी। इसके बाद यहां से कार से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी। रात साढ़े नौ बजे के करीब लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी।

'