Today Breaking News

छह महीने में पेट्रोल से सरकार ने कमाए 43 हजार करोड़ रुपये, आज भी नहीं मिली राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम,  नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पांचवें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल के दाम 34 से 39 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दामों में 31 से 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। कई राज्यों में इसके दाम 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुके हैं। देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर असर डाल रहे हैं। 

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 109.69 रुपये जबकि डीजल का दाम 98.42 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये व डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 110.15 रुपये जबकि डीजल का दाम 101.56 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 106.35 रुपये लीटर है तो डीजल 102.59 रुपये लीटर है।

छह माह में पेट्रोल से सरकार ने कमाए 43 हजार करोड़ रुपये

सरकार को पेट्रोलियम पदार्थों पर उत्पाद शुल्क के रूप में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 43,000 करोड़ रुपये ज्यादा कमाई हुई है। आलोच्य अवधि में उन उत्पादों पर कुल उत्पाद शुल्क संग्रह सालाना आधार पर 33 फीसदी बढ़कर 1.71 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। यह महामारी पूर्व स्तर (2019) के 95,930 करोड़ से 79 फीसदी ज्यादा है।

2020-21 के अप्रैल-सितंबर में कुल उत्पाद शुल्क संग्रह 1.28 लाख करोड़ रुपये रहा था। लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के आंकड़ों के अनुसार, 2020-21 में पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क के रूप में सरकार को कुल 3.89 लाख करोड़ की कमाई हुई थी। 2019-20 में यह आंकड़ा 2.39 लाख करोड़ और 2018-19 में 2.3 लाख करोड़ रुपये रहा था।

सीजीए के मुताबिक, 2020-21 की पहली छमाही में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़ा हुआ उत्पाद शुल्क संग्रह 42,931 करोड़ रहा था। उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अर्थव्यवस्था में तेज सुधार के साथ ईंधन की मांग में वृद्धि से 2021-22 में बढ़ा हुआ उत्पाद शुल्क संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रह सकता है। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर किया गया था। डीजल पर इसे बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था। 

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 98.42  109.69

मुंबई   106.62 115.50 

कोलकाता 101.56 110.15 

चेन्नई 102.59 106.35

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव

बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है। 

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

'