Today Breaking News

मऊ जिले में पुलिस की मौजूदगी में हुई गोवर्धन पूजा, जाने मामला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के इटौराडोरिपुर में पुलिस की मौजूदगी में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा हुई। शुक्रवार की गोवर्धन पूजा के लिए जैसे ही ग्रामीण पूजा स्थल पहुँचे प्रतिवादी वहां पानी भर दिया था जिससे समस्या उतपन्न हो गई।

पुलिस के समझाने के बाद भी मामला हल होता न देख सीओ घोसी मौके पर पहुँच ग्रामीणों एवम विपक्षी से बात कर जल्द समस्या को दूर करने की बात कही और विपक्षी को इस जमीन के बदले अन्यत्र जमीन देने की बात कही।तब जाकर ग्रामीण जमीन कि साफ सफाई कर गोवर्धन पूजा किए।

थाना क्षेत्र के इटौराडोरिपुर में शुक्रवार को सुबह जैसे ही ग्रामीण गोवर्धन पूजा के लिए मौके पर गए देखा कि वहाँ पानी भरा हुआ है।ग्रामीण पूजा न करने पर अड़ गए ग्रामीण एवम विपक्षी में तकझक होने लगी,मामला बिगड़ता देख सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच ग्रामीणो एवं विपक्षी को समझाने का प्रयास किया मामला न बनता देख उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित किया।

सूचना मिलते ही सीओ घोसी मौके पर पहुँच विपक्षी श्रीराम एवं अन्य को समझा की राजस्व विभाग से बात हो गयी है जल्द इस जमीन के बदले अन्यत्र डेढा जमीन जल्द दे दी जाएगी।

किसी तरह एक घंटे मान मनौव्वल के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में उक्त जमीन का पानी हटाकर साफ सफाई कर ग्रामीण वहां गोवर्धन पूजा किये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष हरीराम मौर्य,महिला पुलिस एवं भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

'