Today Breaking News

छात्र-छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर राजकीय बालिका इंटर महुआबाग से विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उसे रवाना किया। यह रैली महुआबाग से होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहा, सिचाई विभाग चौराहा, विकास भवन चौराहा होते हुए नेहरू स्टेडियम गोराबाजार में शपथ ग्रहण के बाद संपन्न हुई।

एक से 30 नवंबर तक चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता सूची में शामिल कराना है। इस रैली में राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग, लुर्दस कंवेन्ट बालिका इंटर कालेज, राजकीय सिटी इंटर कालेज, शाहफैज स्कूल, डीएवी इंटर कालेज, आदर्श बौद्ध इंटर कालेज, आर्दश इंटर कालेज, राजकीय महिला पीजी कालेज, स्वामी सहजानंद महाविद्यालय, पीजी कालेज गोराबाजार, आंगनबाड़ी, नेहरू युवा केंद्र तथा एमएएच इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कालेज महुआबाग के परिसर में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से मतदाता जागरूकता संबंधित स्लोगन के माध्यम से कहा '18 वर्ष पूरी है तो, मतदाता बनना जरूरी है'। 

उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में आना है और जो मृतक हो चुके हैं या जिनका नाम त्रृटिपूर्ण या गलत हैं या नाम संशोधन कराना है, उनके लिए आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी समय सीमा एक से 30 नवंबर 2020 तक निर्धारित है। 

उन्होंने आगे बताया कि पुनरीक्षण/विशेष अभियान के तहत सात नवंबर दिन रविवार, 13 नवंबर दिन शनिवार, 21 नवंबर दिन रविवार, 27 नवंबर दिन शनिवार को दावे और आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों/स्थलों पर विशेष अभियान आयोजित कराए जाएंगे। 

आनलाइन आवेदन का भी विकल्प

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल होने के लिए आनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। प्ले स्टोर के माध्यम से अपने अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके अपने घर, कार्यालय से ही आनलाइन फार्म भरकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आफलाइन आवेदन करने के लिए विशेष अभियान तिथियों में अपने-अपने मतदान केंद्रों/स्थलों पर उपस्थित होकर बीएलओ अथवा पदाभिहित अधिकारियों के पास अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।


'