Ghazipur News : गाजीपुर यातायात पुलिस ने रैली निकाल लोगों को नियमों के प्रति किया जागरूक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यातायात माह नवंबर 2021 के तहत यातायात पुलिस प्रतिदिन लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही है। इसी क्रम में रविवार को यानि आज गाजीपुर शहर के विशेश्वरगंज पुलिस चौकी परिसर से यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें शामिल एनसीसी कैडेट यातायात नियम लिखे श्लोगन की तख्तियों से लोगों को जागरूक कर रहे थे। यातायात पुलिस लोगों में पम्पलेट का वितरण और लाउडस्पीकर के माध्यम से यातायात के प्रति जागरूक करते चल रहे थे।
विशेश्वरगंज से निकली रैली महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, पचरस्ता, प्रकाश टाकिज, टाउनहाल, स्टीमरघाट, चीतनाथ, नखास होते हुए पुनः विशेश्वरगंज आकर समाप्त हुआ। रैली में शामिल एनसीसी कैडेट यातायात नियम लिखी तख्तियों और नारों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों से अवगत करा रहे थे।
यातायात पुलिस लोगों में लोगों में पम्पलेट का वितरण करने से साथ ही लाउस्पीकर से यातायात के प्रति जागरूक करते चल रहे थे। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने कहा कि सर सलामत तो सब सलामत, इसलिए बाइक चलाते समय हर हाल में हेलमेट का प्रयोग करें। कहा कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों एवं संकेतों का पालन करें। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखे। बच्चों को वाहन चलाने के लिए कदापि प्रेरित न करें। बिना लाइसेंस और शराब पीकर वाहन न चलाए।
सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन पर किसी भी हाल में तीन सवारी न चलें। श्री कसाना ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर एक तरफ जहां आप खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। यातायात नियमों के प्रति आपकी जागरुकता ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकती है। जीवन अनमोल है, इसलिए इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमारी है। यातायात नियमों का पालन कर हम इसे सुरक्षित कर सकते है। रैली में एनसीसी कैडेटों के साथ ही यातायात पुलिस और एनसीसी के अधिकारी शामिल रहे।