जाम में दिन भर जकड़ा रहा गाजीपुर शहर; लोग बोले ट्रैफिक व्यवस्था है कि नहीं...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाला छठ पर्व पर खरीदारी को लेकर नगर समेत देहात क्षेत्र के लोगों की भीड़ शहर में उमड़ पड़ी। दिन में 11 से लेकर शाम चार बजे तक पूरा शहर जाम से जकड़ा रहा। पुलिस कर्मी जगह-जगह जाम हटाने में लगे रहे। इसके बावजूद रुक-रुक कर जाम लगता रहा। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा।
दोपहर में सभी स्कूलों की छुट्टी हो गई। इसके चलते नगर के मिश्र बाजार, महुआबाग, लालदरवाजा, लंका, सिटी रेलवे स्टेशन पर स्कूल बस व आटो जाम में फंस गए। काफी देर बाद तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो अभिभावक भी परेशान होने लगे। इधर, फुल्लनपुर रेलवे क्रासिग पर ट्रेनों के गुजरने के बाद दोपहर दो बजे भीषण जाम लग गया।
कासिमाबाद बाजार व चौराहे पर आसपास के कई गांवों से पहुंचे लोगों के चलते बाजार जाम से जूझता रहा। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। पुलिस कासिमाबाद चौराहे पर दिखी लेकिन बाजार में मौजूद नहीं रही। काफी मशक्कत के बाद दोपहर में जाम समाप्त हुआ। इसके कुछ देर बाद पुन: जाम लग गया। यह सिलसिला दिन भर चलता रहा।