Ghazipur News : उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया अतिक्रमण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उच्च न्यायालय के आदेश पर जखनियां तहसील के तहसीलदार संजय राय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की एक टीम गठित कर क्षेत्र के जगदीशपुर गुरूदत्ता में सरकारी जमीन, पोखरे, भीटा पर किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।
इस दौरान भारी संख्या में फोर्स तैनात रही। गांव के पूर्व प्रधान अनुज कुमार जायसवाल ने उच्च न्यायालय में शिकायत की थी। जिसके आदेश का पालन करवाते हुए तहसीलदार संजय राय ने राजस्व निरीक्षक जंगबहादुर व हरिशंकर यादव के अलावा लेखपाल हरिश्चंद्र, राजेश तिवारी की टीम गठित कर नापी करवाते हुए अतिक्रमण को हटवाया।
कानूनगो जंगबहादुर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटवाने के लिए पहले से ही सूचना दे दी गई थी। भुड़कुड़ा कोतवाली सहित नंदगंज, शादियाबाद व बहरियाबाद थाने की टीम मौजूद रही। बताया कि अतिक्रमण करने वालों में नंदू, सरोज, हरिश्चंद्र मौर्य, फौजदार पासी सहित आधा दर्जन गांव के दलित रहे।