Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण दिया। इस दौरान परेड की सलामी लेने के साथ ही आरक्षियों की परेड के लिए दौड़ गलवाई। व्यवस्थाओं को देखते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षण रामबदन सिंह ने सबसे पहले परेड की सलामी ली। इसके बाद आरक्षियों की परेड के लिए दौड़ लगवाई। शारीरिक गतिविधियां जैसे दौड़, खेलकूद व व्यायाम को नियमित रूप से करने का निर्देश दिया।

आर्मरी, डायल 112 कार्यालय, पुलिस अस्पताल, कैंटीन, भोजनालय, बैरक, एमटी शाखा आदि का निरीक्षण किया। भोजनालय में खासकर साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता को परखा। संबंधित को निर्देश दिया किया साफ-सफाई में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अस्पताल का जायजा हुए संबंधितों से दवाओ आदि के संबंध में जानकारी ली।

कहा कि पुलिस लाइन परिसर सहित अन्य स्थानों पर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। कहा कि पुलिस कर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहना चाहिए। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ ही पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

 
 '