राजकीय बालिका इंटर कालेज अपनी उपेक्षा और बदहाली पर बहा रहा आंसू - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र के रामपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज अपनी उपेक्षा और बदहाली पर आंसू बहा रहा है। करोड़ों की लागत से खानपुर बाजार में बने राजकीय बालिका कालेज बिना उद्घाटन के खंडहर बन गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए इस सरकारी कालेज में मूलभूत जरूरत के इंतजाम भी नदारद हैं। रामपुर के ग्रामप्रधान अमित सिंह कहते हैं कि यहां कक्षा छह से लेकर इंटरमीडिएट तक संचालित इस कालेज में टीचरों के अभाव में इस समय 40 से 50 बालिकाएं ही पढ़ रही हैं। कालेज की खिड़कियां टूटी हुई हैं। प्रयोगशाला में उपकरण नहीं हैं।
पुस्तकालय व आइटी लैब नहीं है। इस कालेज में हिदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, भूगोल और कंप्यूटर जैसे विषयों को पढ़ाने के लिए कोई भी शिक्षक नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे और जरूरी उपकरण चोर खिड़की दरवाजा काटकर चुरा ले गए हैं। सरकार और विभाग द्वारा बालिका शिक्षा के नाम पर कालेज तो खोल दिया गया पर वर्षों बाद भी न तो शिक्षकों की तैनाती हुई और न ही संसाधनों की व्यवस्था की गई।
आधे-अधूरे बिल्डिग में सुविधाओं के अभाव में लड़कियां एडमिशन के कुछ दिनों बाद ही नाम कटा कर चली जाती हैं। जरूरत के एक दर्जन शिक्षकों की जगह मात्र तीन लोग विद्यालय की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। प्रिसिपल दुर्गावती देवी ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को मौखिक और लिखित शिकायत किए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है.- मीडिया इनपुट्स