मोहम्मदाबाद और सैदपुर में पराली जलाने की सेटेलाइट से मिली सूचना, कृषि विभाग चौकन्ना - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के नसीरपुर में पराली जलाए जाने का सेटेलाइट संदेश मिलने के बाद कृषि विभाग चौकन्ना हो गया। सैदपुर ब्लाक के खानपुर थानांतर्गत नसीरपुर गांव के पास खेतों से उठते धुएं और अवशेष जलाए जाने का मैसेज आते ही विभागीय जांच पड़ताल शुरू हो गई है।
पिछले कुछ दिनों से यूपी में पराली जलाने की संख्या बढ़ने से कृषि विभाग सहित प्रशासन ने सख्त निगरानी शुरू कर दी है। सेटेलाइट सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में छह नवंबर को 208, 11 नवंबर को 151, 12 नवंबर को 120, 13 नवंबर को 95 जगहों पर पराली जलाए जाने की जानकारी मिलते ही कृषि विभाग को मिली।
कृषि तकनीकी सहायक विमलेश कुमार ने बताया कि 15 नवबंर को यूपी में 67 स्थानों पर पराली जलाए जाने की सूचना प्राप्त हुई। इसमें गाजीपुर में मोहम्मदाबाद और सैदपुर ब्लाक में एक-एक स्थान पर पराली जलने की सेटेलाइट सूचना मिली। विमलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को उचौरी भुवरपुर के बीच नसीरपुर गांव के खेतों में पराली जलाए जाने की जांच पड़ताल की गई।
संबंधित किसानों को खेतों में अपने अवशेष न जलाने और पर्यावरण प्रदूषण न करने के साथ फसली अवशेषों को अन्य उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया गया।
प्लेटफार्म से चोर को किया गिरफ्तार
दिलदारनगर जीआरपी ने मंगलवार को चेकिग के दौरान जमानियां कोतवाली के मतसा गांव निवासी संदीप उर्फ ओमप्रकाश को चोरी के 1620 रुपये के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जीआरपी चौकी प्रभारी प्रवेश कुमार सिंह ने बताया कि जवानों के साथ प्लेटफार्म संख्या-दो पर चेकिग के समय एक संदिग्ध युवक इधर-उधर घूम रहा था। संदेह होने पर हेड कांस्टेबल प्रशांत सिंह व कांस्टेबल सुनील कुमार यादव पकड़ कर चौकी पर लाए। तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी के 1620 रुपये बरामद हुए। अभियुक्त ट्रेन व प्लेटफार्म पर चोरी करता है।