Today Breaking News

अखिलेश यादव के विजय रथयात्रा का रूटमैप तैयार, जनसभा स्थल पर परखी तैयारी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव 16 नवंबर को विजय रथयात्रा निकालकर जनसमर्थन जुटाएंगे। यूपी के मिशन 2022 के लिए सपा पूरी ताकत से लगी है। चौथे चरण की रथयात्रा से सपा की मजबूती का संदेश देंगे तो कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के मद्देनजर शनिवार को पखनपुरा पहुंचकर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सपा के विजय रथ यात्रा को लेकर उत्साह और सक्रियता का कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है।

शनिवार को सपा नेताओं ने समाजवादी विजय रथयात्रा का रूट प्लान और कार्यक्रम की रूपरेखा का कार्यक्रम स्थल पर रोडमैप तैयार किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में एमएलसी सुनील सिंह साजन, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव समेत सैकड़ा भर पदाधिकारी पखनपुर पहुंचे। पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा को पूर्वांचल में मिल रहा समर्थन ने सरकार को हिला दिया और देश के गृह मंत्री पूर्वांचल में जनसभा और समीक्षा कर रहे हैं। 

अधिकारियों पर दबाव बनाकर वसूली हो रही है और जबरन बसें बुलाकर रुपये देकर लोग रैलियों में ले जाए जा रहे हैं। सपा का रथ भाजपा का सूपड़ा साफ करेंगे और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार होगी। कार्यक्रम में जनसभा, रथयात्रा, कार्यकर्ताओं से संवाद और जनता से मुलाकात को शामिल किया गया है। बता दें कि मुहम्म्दाबाद का क्षेत्र मुख्तार अंसारी समेत अंसारी बंधुओं का गढ़ माना जाता है। अखिलेश यादव अंसारी बंधुओं के गढ़ में जनसभा करेंगे। सपा में शामिल सिबगतुल्लाह अंसारी के क्षेत्र में जनसभा कर ताकत का एहसास कराएंगे।

यह कार्यक्रम अभी तक तय

पूर्व सांसद ओपी सिंह ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव 16 नवंबर को गाजीपुर में विजय रथ लेकर पहुंचेंगे। गोरखपुर से यात्रा के बाद रथ गाजीपुर पहुंचेगा और पूर्व मुख्यमंत्री लखनऊ से हेलीकाप्टर से मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के पखनपुरा पहुंचेंगे। अखिलेश यहां सभा को संबोधित करने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस से भ्रमण करेंगे। एक्सप्रेस के किनारे जनता से संवाद करेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलते हुए आजमगढ़ जाएंगे।

सपा के दिग्गजों का डेरा

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम स्थल का दौरा एवं जायजा लेने वालों में मुख्य रूप से पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सिंह, विधानपरिषद सदस्य आनन्द भदौरिया,विधान परिषद सदस्य सुनील यादव साजन,विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,पूर्व विधायक शिवगतुल्लाह अंसारी, मन्नू अंसारी सलमान अंसारी , पूर्व मंत्री प्रतिनिधि मन्नू सिंह थे।

रथयात्रा में रिकार्ड तोड़ना अब मान-सम्मान : डा वीरेंद्र

समाजवादी पार्टी बैठक विधानसभा जंगीपुर में समाजवादी विजय यात्रा की तैयारियो को लेकर हरिकरनापुर में हुई। जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पूर्व सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाना जंगीपुर के मान-सम्मान की बात है। जंगीपुर में हरिकरनापुर सिक्स लेन के पास दिन में बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा, सूर्यनाथ यादव, शिवपरसन यादव, विभा पाल, कंचन रावत, चंद्रिका यादव, सुजीत पासवान, ओम प्रकाश यादव, वीरेंद्र यादव, लालजी गुप्ता, मुन्नी लाल राजभर, राजीव केशरी, जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव सुनील यादव सोनू रहे।

'